9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Video : नागौर लोकसभा के चुनाव 19 अप्रेल को, 21 लाख 42 हजार 941 मतदाता चुनेंगे नागौर का सांसद

लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागूजिले के डेगाना व मेड़ता विधानसभा क्षेत्र के 5 लाख 53 हजार 33 मतदाता 26 अप्रेल को चुनेंगे राजसमंद का सांसद

3 min read
Google source verification
Nagaur Lok Sabha elections on 19th April, 21.42 lakh voters will elect Nagaur MP

Nagaur Lok Sabha elections on 19th April, 21.42 lakh voters will elect Nagaur MP

नागौर लोकसभा चुनाव-2024 के लिए शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम की घोषणा कर दी। नागौर लोकसभा सीट के लिए मतदान 19 अप्रेल को होना तथा गतगणना 4 जून को होगी। नागौर जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में इस बार कुल मतदाता 26 लाख, 95 हजार 971 हैं, जिनमें नागौर लोकसभा क्षेत्र के आठ विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 21 लाख 42 हजार 941 हैं, जो 19 अप्रेल को नागौर का सांसद चुनेंगे। इन मतदाताओं में पुरूष मतदाता 11 लाख 7 हजार 801 तथा महिला मतदाता 10 लाख 35 हजार 128 व थर्ड जेण्डर मतदाता की संख्या 12 है। जिले में मतदाताओं का लिंगानुपात 936 है। लोकसभा चुनाव-2024 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। इसे लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित ने आदर्श आचार संहिता की पालना में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित ने शनिवार शाम को पत्रकार वार्ता में बताया कि लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर नागौर व डीडवाना-कुचामन जिले की दस विधानसभा क्षेत्रों में आठ विधानसभा नागौर, जायल, खींवसर, डीडवाना, लाडनूं, परबतसर, मकराना तथा नावां के मतदाता नागौर लोकसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव में अपने मत का उपयोग करेंगे।

इसी प्रकार नागौर जिले के मेड़ता व डेगाना विधानसभा क्षेत्र के कुल 5 लाख 53 हजार 33 मतदाता 26 अप्रेल को दूसरे चरण में अपने वोट का उपयोग करते हुए राजसमंद लोकसभा क्षेत्र का सांसद चुनेंगे। इन मतदाताओं में पुरूष मतदाता 2 लाख 85 हजार 85 तथा महिला मतदाता 2 लाख 67 हजार 946 तथा थर्ड जेण्डर मतदाता की संख्या 2 है।

जिले में कुल 2551 मतदान केन्द्र
लोकसभा चुनाव को लेकर जिले की दसों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2551 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, इनमें 2510 मतदान केन्द्र एवं 41 सहायक मतदान केन्द्र हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए पेयजल व छाया की सुविधा रहेगी। दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प, व्हील चेयर आदि की व्यवस्था रहेगी।

85 से ऊपर वालों को मिलेगी होम वोटिंग की सुविधा
चुनाव आयोग की ओर से पिछले विधानसभा चुनाव में की गई होम वोटिंग की सुविधा में इस बार थोड़ा बदलाव किया गया है। लोकसभा चुनाव में 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा दी जाएगी।

नागौर लोकसभा के लिए नामांकन 20 से
जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी चुनाव तिथियों के अनुसार नागौर लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रेल को मतदान होगा। नागौर लोकसभा सीट के लिए नाम निर्देशन दाखिल करने की अधिसूचना 20 मार्च को जारी होगी और इसकी अंतिम तिथि 27 मार्च निर्धारित की है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 28 मार्च, नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 मार्च रखी गई है। उन्होंने बताया कि पूरे देश में 4 जून को एक साथ मतगणना होगी।

डेगाना-मेड़ता में मतदान 26 को
राजसमंद लोकसभा सीट के चुनाव के लिए मतदान 26 अप्रेल को होगा, जिसमें नागौर जिले की मेड़ता तथा डेगाना विधानसभा सीट के मतदाता अपना वोट देंगे। यहां नाम निर्देशन दाखिल करने की अधिसूचना 28 मार्च को जारी होगी और इसकी अंतिम तिथि 4 अप्रेल निर्धारित की है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 5 अप्रेल व नाम वापसी की अंतिम तिथि 8 अप्रेल रखी गई है।

कलक्ट्रेट में एंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम स्थापित
जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर जिला कलक्ट्रेट कार्यालय में एंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। आचार संहिता के उल्लघंन संबंधी शिकायत सी-विजल ऐप और दूरभाष नंबर 01582-2991500 तथा हैल्पलाइन नं. 1950 व कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 01582-247001 पर की जा सकती है, जिसका निस्तारण आगामी 48 घंटे के अंदर कर दिया जाएगा। इसके साथ-साथ जिले में एफएसटी व वीएसटी विंग का गठन पूर्व में किया जा चुका है और उन्होंने निगरानी कार्य शुरू कर दिया है। पत्रकार वार्ता में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंपालाल जीनगर व मतदाता जागरुकता अभियान के प्रभारी रविन्द्र कुमार व उपखण्ड अधिकारी लाखाराम मौजूद रहे।