8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ACCIDENT: नागौर MLA Mohanram Choudhary की कार और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत, नहीं पहुंची 108 एम्बुलेंस

Nagaur MLA Car Accident: राजस्थान के नागौर विधायक मोहनराम चौधरी ( Nagaur MLA Mohanram Choudhary ) गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। हादसा उस वक्त हुआ जब विधायक की कार और एक ट्रक के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में घायल विधायक को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार किया। फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।

2 min read
Google source verification
Nagaur MLA Car Accident, 108 Ambulance not reached at sight

नागौर।

राजस्थान के नागौर विधायक मोहनराम चौधरी ( Nagaur MLA Mohanram Choudhary ) गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। हादसा उस वक्त हुआ जब विधायक की कार और एक ट्रक के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में घायल विधायक को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार किया। फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसे के दौरान उनके भाई भी कार में ही उनके साथ थे। उन्हें भी चोटें आईं हैं।


ऐसे हुआ हादसा

विधायक मोहनराम चौधरी गुरुवार देर रात 12 बजे अपने भाई रामचंद्र धुंधवाल के साथ बीकानेर से नागौर लौट रहे थे। इस दौरान सामने वन्य जीव आ जाने से कार चला रहे धुंधवाल का अचानक संतुलन बिगड़ गया और कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इससे विधायक चौधरी और धुंधवाल दोनों घायल हो गए।


इस दौरान उनके पीछे ही अपने परिवार के साथ बीकानेर से लौट रहे केंद्रीय मसाला बोर्ड के सदस्य भोजराज सारस्वत व वहां से गुजर रहे गोविंद खटीक, राम सिंह, पप्पू सांखला आदि ने दोनों को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।


108 पर नहीं उठाया फोन
विधायक को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाने वाले गोविंद खटीक ने बताया कि घटना के वे मौके से ही गुजर रहे था। दुर्घटना देख वे अपने साथियों के साथ वहीं रुक गए। उन्होंने मौके से ही एम्बुलेंस 108 पर फोन किए, लेकिन किसी ने उठाया नहीं। इस पर उन्होंने अपने साथियों की मदद से विधायक व उनके भाई को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया।

बीजेपी एमएलए हैं मोहन राम

नागौर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की सीट निकालने वाले मोहनराम चौधरी पार्टी के वरिष्ठतम नेताओं में से एक हैं। उन्होंने कांग्रेस के हबीबुर्रहमान को 13 हज़ार से भी ज़्यादा वोटों से शिकस्त देकर चुनाव जीता था। मोहनराम को 86 हज़ार 315 वोट मिले, जबकि हबीबुर्रहमान को 73 हज़ार 307 वोट मिले। चौधरी आरएएस पृष्ठभूमि से हैं और नागौर की जाट राजनीति में उनका खासा दबदबा है।


बड़ी खबरें

View All

नागौर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग