5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

सांसद हनुमान बेनीवाल ने रेल मंत्री गोयल से की गाडिय़ों के फेरे बढ़ाने की मांग

Nagaur Railway News : राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर हमसफर ट्रेन का ठहराव नागौर में देने की मांग की

Google source verification

Nagaur MP Hanuman Beniwal News : लम्बी दूरी की गाडिय़ों के फेरे बढऩे की उम्मीद, रेल सेवाओं को लेकर मंत्री से मिले सांसद बेनीवाल, पत्रिका ने उठाया था ठहराव व संचालन का मुद्दा
नागौर. उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल समेत अन्य मंडलों से चलने वाली गाडिय़ों के फेरे बढने व लम्बी दूरी की गाडिय़ों का ठहराव मिलने से यात्रियों को सुविधा होगी। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर नागौर से गुजरने वाली गाडिय़ों के फेरे बढ़ाने व कुछ गाडिय़ों का ठहराव देने की मांग की। गौरतलब है कि पत्रिका ने 23 जून के अंक में सांसद से उम्मीदों को लेकर खबर प्रकाशित कर रेल सेवाओं के विस्तार के संबंध में रेलवे प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया था। बेनीवाल ने पत्र में लिखा है कि लम्बी गाडिय़ों के फेरे बढ़ाने से कामकाज के सिलसिले में दूसरे राज्यों में रहने वाले लोगों को फायदा होगा।


नियमित चले सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस
सांसद बेनीवाल ने श्रीगंगानगर-तिरुचिरापल्ली हमसफर एक्सप्रेस 22497/98 का नागौर स्टेशन पर ठहराव देन व सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12463/64 को बीकानेर व दिल्ली छोर से नियमित करने की मांग की है। बेनीवाल ने पत्र में लिखा है कि व्यापारियों व छात्रों का दिल्ली आना-जाना रहता है लेकिन यह गाड़ी सप्ताह में तीन दिन ही चलती जिसके चलते इन्हें रोडवेज या अन्य स्टेशनों से दिल्ली की यात्रा करनी पड़ती है। साथ ही इस गाड़ी के मेड़ता रोड में दो भागों में बंटने पर एसी कोच नहीं रहता। इसलिए टे्रन में प्रथम श्रेणी वातानुकूलित डिब्बा व थ्री टीयर वातानुकूलित श्रेणी के दो कोच बढ़ाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए।


दूसरे राज्यों से होगा जुड़ाव
बेनीवाल ने देश के अलग-अलग भागों में रहने वाले प्रवासी राजस्थानियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वर्तमान में चल रही साप्ताहिक व द्वि साप्ताहिक गाडिय़ों के फेरे बढ़ाने की मंाग की है। बेनीवाल ने लिखा है कि हिसार-कोयम्बटूर एसी सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 22475/76, यशवंतपुर-बीकानेर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 16587/88 बीकानेर-दादर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12489/90, कोलकाता-बीकानेर प्रताप एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12495/12496, हिसार सिकन्दराबाद एक्सपे्रस 17038/37 आदि गाडिय़ों के फेरे बढ़ाए जाए। इससे श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, नागौर संसदीय क्षेत्र के लोगों की जोधपुर व अन्य राज्यों से कनेक्टीविटी बढ़ेगी।

Nagaur MP Hanuman beniwal