
नागौर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, एस्केलेटर की भी उम्मीद
नागौर. भारतीय रेलवे बोर्ड की ओर से रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण करने के लिए शुरू की गई अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जिले के पांच स्टेशनों को शामिल किया गया है। इस योजना में नागौर, मेड़ता रोड, गोटन, रेन व डेगाना स्टेशन को शामिल किया गया है। इसमें नागौर व मेड़ता रोड स्टेशन एनएसची-2 केटेगरी में है, जबकि गोटन, रेन व डेगाना को एनएसजी-5 केटेगरी में शामिल किया गया है।
गौरतलब है कि इस योजना से देश के करीब एक हजार छोटे रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण करके उनको विकसित किया जाएगा। इसके लिए स्टेशन की आवश्यकताओं व संरक्षण के अनुसार मास्टर प्लान बनाकर योजनाबद्ध काम होगा। जोधपुर मंडल में नागौर सहित 15 स्टेशनों का चयन योजना में किया गया है। इसके तहत नागौर स्टेशन पर आधुनिक सुविधाओं को विकसित कर कायाकल्प किया जाएगा। इसके लिए गुरुवार को जोधपुर मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबंधक मनोज जैन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक जितेन्द्र मीणा अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत सुविधाएं विकसित करने को लेकर स्टेशन का जायजा लेने गुरुवार को नागौर पहुंचे तथा यहां शहरवासियों से स्टेशन के विकास को लेकर चर्चा की। इस दौरान जेयूआरसीसी के पूर्व सदस्य जगवीर छाबा, उपभोक्ता मार्गदर्शन समिति नागौर के जिला संयोजक बलवीर खुडख़ुडिय़ा, नागौर विकास समिति के अध्यक्ष गोविन्द्र प्रकाश सोनी, रेलवे ट्रेवलर एसोसिएशन नागौर के अध्यक्ष नृत्यगोपाल मित्तल व उपाध्यक्ष गोविन्द कड़वा आदि ने टीम को लिखित में सुझाव दिए। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक राजेन्द्र मीना, सीबीएस मधुसूदन आसोपा भी मौजूद थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टेंडर होने के बाद मार्च तक योजना में शामिल जिले के स्टेशनों पर काम शुरू होने की संभावना है।
ये दिए सुझाव
योजना के तहत स्टेशन पर ये सुविधाएं होंगी विकसित
रेलवे सूत्रों के अनुसार अमृत भारत स्टेशन योजना में नागौर सहित योजना में शामिल अन्य स्टेशनों पर बड़ा प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। इसके साथ कैफेटेरिया, एक स्टेशन एक उत्पाद के लिए न्यूनतम 2 स्टॉल, एक्जीक्यूटिव लाउंज, छोटी व्यावसायिक बैठकों के लिए हॉल, महत्वपूर्ण सूचनाओं के प्रदर्शन के लिए डिस्प्ले बोर्ड की स्थापना की जाएगी। इसके साथ स्टेशनों पर स्थानीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रदर्शन, 5जी टावर के साथ फ्री वाई-फाई की सुविधा तथा एनएसजी-4 श्रेणी के स्टेशनों पर एस्केलेटर उपलब्ध कराए जा सकते हैं।
Published on:
21 Jan 2023 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
