
नागौर. राजस्थान पत्रिका के तत्वावधान में रविवार को रामपोल के सभाभवन में हुए स्पीक आउट कार्यक्रम में अधिकारी एवं आमने-आमने थे। इस दौरान आमजन ने पानी, बिजली, सफाई से जुड़ी समस्याओं को लेकर सवालों की बौछार कर दी। कार्यक्रम में रामपोल, ब्रह्मपुरी एवं कंसारा मोहल्ला के क्षेत्रवासी शामिल हुए। लोगों ने नाराजगी जताई कि कई इलाकों में पानी आता ही नहीं है, विशेषकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पानी तो कई दिनों तक पहुंचता ही नहीं है। लोगों को टेंकर से जल परिवहन कराना पड़ता है। पेयजल लाइन लीकेज के सवाल पर अधिकारियों का कहना था कि वह जांच कर इसे सही करा देंगे। इसके साथ अघोषित बिजली कटौती, टेढ़े-मेढ़े पोल होने एवं कचरे के अंबार लगाने, और सफाई नहीं होने के सरीखे सवालों को लेकर लोगों में असंतोष के स्वर मुखर रहे। कार्यक्रम में मौजूद जलदाय विभाग के सहायक अभियंता सत्यनारायण बरोड़ एवं डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता अप्पू कुमार पाण्डेय ने पानी एवं बिजली समस्याओं का समाधान करने के लिए आश्वस्त किया। संचालन महेन्द्र पारीक ने किया। कार्यक्रम में रामपोल के महंत मुरलीराम भी विशेष रूप से मौजूद थे।
अवैध जल कनेक्शन के खिलाफ हो कार्रवाई
कार्यक्रम में मौजूद लोगों का कहना था कि कई जगहों पर अवैध कनेक्शन होने के चलते लोगों को पानी मिल नहीं पाता है। स्थिति यह है कि कुछ क्षेत्रों में तो लाइन से अवैध कनेक्शन हैं। जलदाय विभाग को अवैध जल कनेक्शन वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। कई जगहों पर बूस्टरों के चलने के कारण घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। यही नहीं, बल्कि कई जगहों पर कम प्रेशर की वजह से पानी मिलना भी लोगों को मुश्किल हो रहा है।
सफाई भी हो, और लावारिश गोवंश हटें
कार्यक्रम में पानी बिजली की समस्याओं के साथ ही सफाई व्यवस्था एवं लावारिश गोवंशों के मामले भी उठे। लोगों का कहना था कि कचरे का अंबार लगा होने के कारण पूरा माहौल खराब रहता है। नाले व नालियां जाम हैं। लावारिश गोवंशों की पूरी भीड़ आवासीय क्षेत्रों में जमी रहती है। इसके चलते लोगों को मुश्किल हो रही है।
स्पीक थ्रू………
जलदाय विभाग को जल संकट की समस्या के लिए स्थायी समाधान की दिशा में भी काम करना चाहिए। लंबे समय से समस्याएं बनी हुई है,लेकिन समाधान नहीं हो पा रहा।
-जंवरीलाल सोनी
ऊंचाई वाले इलाकों के घरों में पानी पहुंचता ही नहीं है। बमुश्किल पहुंचने पर वह कम प्रेशर से आता है। इससे पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पाता है। मजबूरी में फिर पानी क्रय करना पड़ता है।
-नरेश कंसारा
जलापूर्ति के दौरान जलदाय विभाग को इसकी पूरी गतिविधि पर निगरानी रखनी चाहिए। निगरानी विभाग की ओर से इसके लिए विशेष प्रयास होंगे तो आपूर्ति व्यस्थित हो सकती है।
-सुशीला रतावा
कॉलोनी में कम प्रेशर से पानी आने से मुश्किल हो रही है। इसके लिए मोटर से पानी खींचना पड़ता है। सफाई की स्थिति भी खराब है। इसके चलते काफी मुश्किल हो रही है। यह समस्या काफी समय से है।
-शारदा श्रीमाली
ब्रह्मपुरी में पानी आपूर्ति की केवल खानापूर्ति होती है। महज पंद्रह मिनट पानी आ रहा है। इस दौरान बिजली जाने पर यह पानी भी नहीं मिल पाता। इससे टेंकर से जल परिवहन कराना पड़ता है।
-जितेन्द्र पंवार
शहर में लावारिश गोवंशों के चलते हादसे हो रहे हैं। यह स्थिति केवल एक क्षेत्र की नहीं, बल्कि पूरे शहर की है। नगरपरिषद की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने से स्थिति खराब रहती है।
-उमेश पंवार
गर्मी में हालत खराब है, लेकिन पानी आ नहीं आ रहा है, और पूरा क्षेत्र गंदगी में डूबा हुआ है। टेंकर से पानी मंगाकर काम चलाना पड़ रहा है।
-दामोदर कंसारा
पानी की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति नहीं की जा रही है। इसके चलते पूरे काम प्रभावित हो जाते हैं। विशेषकर गर्मी के दिनों में पानी बहुत जरूरी है। इसके बाद भी पानी की आपूर्ति पर्याप्त नहीं हो रही है।
-योगेन्द्र चौहान
अभी तो गर्मी बढ़ी है तो जल संकट होने लगा है। मई और जून में तो हालात और विकट हो जाएंगे। जलापूर्ति पर्याप्त मात्रा में कराने के विभाग को आवश्यक कदम उठाने होंगे।
-नरेश सुप्रीम
Published on:
27 Apr 2025 10:15 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
