
ट्रेन के एसी कोच में महिला यात्री को अश्लील वीडियो दिखाने और देखने के आरोप में जीआरपी ने ऑन ड्यूटी दो कोच अटेंडेंट को गिरफ्तार किया है।
जीआरपी थानाधिकारी लादूराम ने बताया कि 22 सितंबर को एक महिला यात्री ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसने रिपोर्ट में बताया कि वह गाड़ी संख्या 22481 जोधपुर -दिल्ली- सराय रोहिल्ला ट्रेन के एसी कोच में यात्रा कर रही थी। इस दौरान वहां बैठे दो कोच अटेंडेंट उसके सामने मोबाइल पर अश्लील वीडियो देख रहे थे और मोबाइल की स्क्रीन उसके सामने कर उसे भी दिखा रहे थे। अश्लील बातें भी कर रहे थे। उन्हें ऐसा करने से मना किया, लेकिन वे नहीं माने। बाद में वह चिल्लाई और रेलवे हेल्पलाइन पर शिकायत की और TTE वहां पहुंचा तो दोनों वहां से भाग गए। टीटीई से दोनों के बारे में पता करने पर उनके नाम राकेश तथा विक्रम बताए गए।
जीआरपी ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर नामजद आरोपी नागौर जिले के रेन कस्बे के निवासी राकेश कामड़ (26) पुत्र कैलाश कामड़ व पाली जिले के लानेरा गांव निवासी विक्रम सरगरा (22) पुत्र गोकुल राम को गिरतार कर मोबाइल जब्त किया है। दोनों सफाई ठेेकेदार के कर्मचारी है।
Published on:
25 Sept 2024 02:27 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
