
बच्चों के मेडिकल परीक्षण के दौरान समिति अध्यक्ष और चिकित्सक। फोटो- पत्रिका
रेण। कस्बे के वार्ड संख्या 20 स्थित चौकीदारों के मोहल्ले में झुग्गी में रहने वाले सात बच्चों को उनके माता-पिता रात में नींद में सोता छोड़कर कहीं चले गए। पहले बच्चों का पिता अचानक लापता हो गया था, जिसके बाद मां अकेले ही उनकी देखभाल करती रही। कुछ समय बाद वह भी अचानक गायब हो गई। पिछले तीन माह से सातों बच्चे अपने दम पर जीवन यापन के लिए संघर्ष कर रहे थे। सभी बच्चों की उम्र 15 वर्ष से कम बताई जा रही है।
सूचना मिलने पर बाल कल्याण समिति न्यायपीठ नागौर के अध्यक्ष डॉ. मनोज सोनी और मेड़ता विधायक लक्ष्मणराम कलरू रेण पहुंचे। उन्होंने बच्चों की झुग्गी-झोपड़ी में पहुंचकर पड़ोसियों से बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली। एक बच्चे के सिर पर गहरा घाव पाया गया। सभी बच्चों को स्वास्थ्य जांच के लिए रेण सीएचसी लाया गया, जहां डॉ. महेंद्र विश्नोई, डॉ. पंकज कुमार मीणा और रामकिशोर मेघवाल ने मेडिकल परीक्षण किया।
रेण चौकी प्रभारी रामप्रकाश माली और सीताराम तांडी की देखरेख में 108 एंबुलेंस के ईएमटी शिवदयाल घांची और भूराराम मेघवाल बच्चों को एंबुलेंस के जरिए नागौर लेकर गए। तीन बच्चों को राजकीय शिशु गृह नागौर भेजा गया, जबकि दो बालिकाओं को वन स्टॉप सखी सेंटर में आवासित किया गया है।
कुछ दूरी पर रहने वाली दया वैष्णव और उनकी पुत्री सोनू वैष्णव को जब बच्चों की स्थिति का पता चला, तो उन्होंने मानवीय संवेदना दिखाते हुए मदद का हाथ बढ़ाया। उन्होंने बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए ऊनी कपड़े और आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई। इसके अलावा व्यापारी श्याम सुंदर लखारा सहित कई समाजसेवियों ने भी सहयोग किया।
इंदिरा रसोई के माध्यम से बच्चों के लिए दोनों समय के भोजन की व्यवस्था की गई। जागरूक ग्रामीणों ने मासूम बच्चों की स्थिति को देखते हुए बाल विकास कल्याण विभाग नागौर को सूचना दी और उन्हें सुरक्षित आश्रय दिलाने का आग्रह किया।
घनश्याम चौकीदार (पिता) और रेखा चौकीदार (माता) अपने सात बच्चों के साथ लंबे समय से झुग्गी-झोपड़ी में रह रहे थे। करीब तीन माह पहले घनश्याम घर छोड़कर कहीं चला गया। पति के जाने के बाद रेखा ने कुछ दिनों तक बच्चों के साथ रहकर उनका पालन-पोषण किया, लेकिन एक रात वह भी बच्चों को नींद में सोता छोड़कर लापता हो गई। अब तीन महीने बीत चुके हैं, लेकिन दोनों में से किसी का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
Updated on:
10 Nov 2025 06:21 pm
Published on:
10 Nov 2025 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
