30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आवंटी रहना शुरू करेंगे तभी होगा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी नागौर का विकास

-हाउसिंग बोर्ड सचिव कौशिक पहुंचे नागौर, मकानों के मरम्मत कार्य का लिया जायजा

2 min read
Google source verification
Nagaur latest hindi News

RHB nagaur

नागौर.राजस्थान आवासन मंडल के सचिव अनिल कुमार कौशिक ने शुक्रवार को बालवा रोड स्थित आवासन मंडल कॉलोनी में मकानों का जायजा लिया। कौशिक ने आवासन मंडल के मुख्य अभियंता जीएस बाघेला के साथ कॉलोनी में किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर उनसे प्रगति रिपोर्ट ली। उन्होंने आवंटियों की शिकायत के बाद किए जा रहे कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कौशिक ने कहा कि कॉलोनी में मकानों की मरम्मत, झाड़ी कटाई व रोड लाइट का काम चल रहा है। आवंटियों को चाहिए कि वे यहां रहना शुरू करे ताकि कॉलोनी का विकास हो।
तत्परता से हो शिकायतों का समाधान
कौशिक ने कहा कि जब तक आवंटी यहां रहना शुरू नहीं करेंगे तब तक कॉलोनी का विकास नहीं होगा। आवंटी रहना शुरू करेंगे तभी उनकी जरुरत व मांग के अनुसार कमियों को पूरा करने पर विचार किया जाना संभव हो सकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कॉलोनी में किए जा रहे कार्यों की प्रभावी मॉनीटरिंग हो व आवंटियों की शिकायतों का भी तत्परता से समाधान किया जाए, ताकि आवंटी यहां रहना शुरू करें। कौशिक ने कहा कि बिजली, पानी व सड़क की मूलभूत सुविधाएं कॉलोनी में उपलब्ध है। ऐसे में आवंटियों को यहां बिजली व पानी कनेक्शन लेकर रहना शुरू करना चाहिए।
मुख्यमंत्री से की थी शिकायत
निरीक्षण के दौरान उप आवासन आयुक्त बीकानेर एमसी उपाध्याय, आवासीय अभियंता जोधपुर केएस चौधरी, आवासीय अभियंता बीकानेर राज सिंह व परियोजना अभियंता वरिष्ठ नागौर संजय रॉय उपस्थित थे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के नागौर जिले के 3 दिवसीय दौरे के दौरान कॉलोनी के विकास को लेकर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट करने के बाद मुख्यमंत्री के आदेश पर 9 मई को आवासन आयुक्त रोहित गुप्ता ने जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम व हाउसिंग बोर्ड अधिकारियों के साथ कॉलोनी में मकानों की स्थिति का जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे।