20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : ‘रूंख है धरती रो सुवाग, रूंख रे मत लगाइज्यो दाग’

राजस्थान पत्रिका के हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित

3 min read
Google source verification
Plantation Program organized in Swami Vivekananda Model School

Plantation Program organized in Swami Vivekananda Model School under the Rajasthan patrika Campaign

नागौर.
'थाने रामजी देवे अन्न और पाणी, थैं आच्छी बोलो वाणी,
क्यों लगाई थैं खांचा ताणी, रूंख री छींया बैठा मौजा माणी।
रूंख है धरती री छतरी, रूंख री महिमा साव रे जत री,
रूंख है धरती रो सुवाग, रूंख रे मत लगाइज्यो दाग।।'
पर्यावरण प्रेमी हिम्मताराम भाम्भू द्वारा लिखित इन्हीं पंक्तियों की सोच एवं संदेश के साथ रविवार को नागौर जिला मुख्यालय के मॉडल स्कूल में शहरवासियों एवं विद्यार्थियों ने 300 से अधिक पौधे रोपे।
राजस्थान पत्रिका के 'हरियाळो राजस्थान' अभियान के तहत रविवार को जिला मुख्यालय के बालवा रोड स्थित स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में राजस्थान पत्रिका एवं मॉडल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नागौर विधायक हबीबुर्रहमान रहे, जबकि अध्यक्षता सभापति कृपाराम सोलंकी ने की। इस दौरान कृषि मंडी व्यापार मंडल अध्यक्ष भोजराज सारस्वत, बीआर मिर्धा कॉलेज के व्याख्याता डॉ. शंकरलाल जाखड़, लॉयंस क्लब के पूर्व प्रांतपाल जेठमल गहलोत, पर्यावरण प्रेमी हिम्मताराम भाम्भू, एडवोकेट गोविन्द कड़वा, व्यवसायी जगराम माली, भारत विकास परिषद के नृत्यगोपाल मित्तल, जाट समन्वय समिति के अध्यक्ष परमाराम जाखड़, बंशीधर वैध सहित शहर के प्रबुद्ध नागरिक एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने पौधरोपण किया।

पर्यावरण को बचाना हम सब का कत्र्तव्य
अतिथियों ने विद्यार्थियों एवं युवा पीढ़ी को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से पौधे लगाने का आह्वान किया। विधायक ने कहा कि आज हमारे राजस्थान में भूजल स्तर दिनों-दिन नीचे जा रहा है, पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है, जिसे बचाना हम सब का कत्र्तव्य है। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ हमें संस्कारवान भी बनाना है, ताकि वे पर्यावरण व समाज के प्रति अपना कत्र्तव्य समझ सके। सभापति सोलंकी ने राजस्थान पत्रिका द्वारा सामाजिक सरोकारों के तहत आयोजित करवाए जाने वाले कार्यक्रम की सराहना की। पत्रिका के संपादकीय प्रभारी रूद्रेश शर्मा ने हरियाळो राजस्थान अभियान के बारे में जानकारी देते हुए पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होने वाले शहरवासियों का आभार जताया। मंच संचालन अध्यापक शरद जोशी ने किया।

पहले खुद कुछ करो, फिर दूसरे से कहो
मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य मनीष पारीक ने कहा कि आमतौर पर हर वर्ष लाखों-करोड़ो पौधे रोपे जाते हैं, लेकिन उनकी देखभाल नहीं होने के कारण ज्यादातर पौधे मर जाते हैं या उन्हें पशु खा जाते हैं। उन्होंने कहा कि पौधरोपण से पहले विद्यालय स्टाफ ने यह संकल्प लिया कि पहले वे कुछ कर के दिखाएंगे और बाद में शहरवासियों को बुलाकर पौधरोपण करवाएंगे। उन्होंने विद्यालय में गत वर्ष लगाए गए पौधों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि पत्रिका के सहयोग से किए जा रहे पौधरोपण में 50 फलदार पौधे विद्यालय स्टाफ की ओर से मंगवाए गए हैं, ताकि उनका भी जुड़ाव बना रहे।

पौधरोपण के बाद संरक्षण का संकल्प
पौधरोपण कार्यक्रम में मिर्धा कॉलेज के एनसीसी प्रभारी प्रेमसिंह बुगासरा, उपभोक्ता मंच सदस्य बलवीर खुडख़ुडिय़ा, युवा कांग्रेस के महासचिव हनुमान बांगड़ा, कामधेनू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्रसिंह सांखला, माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्ष नीलू खड़लोया, कांग्रेस नेता प्रेमरतन शर्मा, पार्षद लालचंद, पवन सारस्वत, छात्र नेता रोहित चौधरी, सुनील सोमड़वाल, खिदमत-ए-खल्क युवा विकास समिति के आरिफ गौरी, नदीम खान, गुलजार राठौड़, इलियास गौरी, नदीम अशरफी, निसार खान, आरिफ हुसैन, सिकंदर, अब्दुल सलाम, ओमप्रकाश डूकिया, महेन्द्र सोनी, प्रेमसिंह राठौड़, आनंद पुरोहित, मेघराज राव सहित नगर परिषद की टीम एवं विद्यालय के विद्यार्थियों ने पौधरोपण कर पानी दिया तथा उनके संरक्षण का संकल्प लिया।

गो चिकित्सालय के कर्मचारियों का रहा विशेष सहयोग
गो चिकित्सालय के अध्यक्ष महेन्द्रसिंह सांखला के नेतृत्व में 35 कर्मचारियों की टीम ने पौधरोपण के लिए गड्ढ़े तैयार करने, पौधे रोपने तथा पानी देने में विशेष सहयोग दिया। गो चिकित्सालय की टीम अपने औजारों व पानी के टेंकर के साथ पहुंची। इस दौरान कैलाश ईनाणियां, रमेश जांगू रामकिशोर मुण्डेल, अरविन्दसिंह, मोहित जाखड़, संजय भंवरिया, रामप्रसाद बेनीवाल, सुरेश बिडिय़ासर, बलदेवसिंह, मदनलाल कुड़ी, गोविन्द सारण, महेन्द्र जाखड़ आदि शामिल रहे।