21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खींवसर में हरियाळो राजस्थान के तहत किया पौधरोपण

राजस्थान पत्रिका के हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत पर्यावरण संगोष्ठी व जन चेतना रैली

2 min read
Google source verification
nagaur hindi news

nagaur news

नागौर./खींवसर. राजस्थान पत्रिका के हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत बुधवार को शहर की दर्जनभर से अधिक सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के सैंकड़ों छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण चेतना रैली निकाली। सीनियर स्कूल के खेल मैदान से रवाना हुई रैली को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी व खींवसर उपखण्ड अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत यादव ने हरी झण्डी दिखाई। रैली में शामिल विद्यार्थियों ने पर्यावरण बचाने संबंधी नारे लगाए तथा हाथों लोगों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद उपखण्ड कार्यालय परिसर में आयोजित पर्यावरण संगोष्ठी में सीईओ चौधरी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के इस यज्ञ में प्रत्येक व्यक्ति को आहुति देनी होगी। जसनाथ आसन के महंत योगी सूरजनाथ ने कहा कि जल संरक्षण एवं पर्यावरण बचाने की मुहिम सैंकड़ों वर्ष पूर्व भगवान जसनाथ एवं जाम्भोजी महाराज ने शुरू की थी। उन्हें भान था कि पेड़ घटेंगे तो सृष्टि खतरे में पड़ जाएगी। उन्होंने युवाओं से पत्रिका की इस मुहिम से जुडकऱ पर्यावरण संरक्षण का बीड़ा उठाने का आग्रह किया। राजस्थान पत्रिका नागौर के सम्पादकीय प्रभारी रूद्रेश शर्मा ने पत्रिका के सामाजिक सरोकारों की जानकारी दी। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं और भामाशाहों तथा पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए समाज सेवी ओमप्रकाश सारण, परमानन्द शर्मा, शैतानराम तंवर, हरभजनसिंह को सम्मानित किया। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए समाज सेवी जगदीश कच्छावा ने कपड़े के थैले वितरित किए। इससे पूर्व सीईओचौधरी, जसनाथ आसन के महंत सूरजनाथ , उपखण्ड अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत यादव ने उपखण्ड कार्यालय परिसर में नीम का पौधा लगाकर पर्यावरण के प्रति सजग होने का संदेश दिया।


बीकानेर रोड पर पौधरोपण

नागौर. कलक्टर कुमार पाल गौतम व विधायक हबीबुर्रहमान ने बुधवार शाम को जेएलएन अस्पताल के सामने बीकानेर रोड पर वन भूमि से सटी तारबंदी के अंदर पौधरोपण किया। पर्यावरण प्रेमी हिम्मताराम भांभू ने बताया कि यहां करीब सौ पौधे लगाए जांएगे और इनकी देखभाल की जाएगी।

हरियाळो राजस्थान के तहत लगाई 30 पौध
जोधियासी. ग्राम सुराणा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पौधरोपण किया गया। प्रधानाध्यापक कुंभाराम ने नीम का पौधा लगाकर कार्यक्रम शुरू किया। हरियाळो राजस्थान के तहत विद्यालय प्रांगण में 30 पौधे रोपे गए। विद्यालय स्टॉफ हनुमान बाना, हेमंत बिडियासर, धारूराम, गुठाराम, संपत राम, अशोक कुमार व सुरेश यादव आदि मौजूद थे। सभी छात्रों को पेड़ पौधों के महत्व की जानकारी दी गई। पेड़ पौधों की उपयोगिता की बात बताई गई। इसी प्रकार राजकीय प्राथमिक विद्यालय इनकियो की ढाणी गोरेरा में पौधरोपण किया गया। एसएमसी अध्यक्ष किसनाराम मेघवाल, विधायक के मनोनीत सदस्य नाथूराम, मोहनराम ने पर्यावरण के बारे में जानकारी दी। प्रधानाध्यापक मोहम्मद आसिफ गौरी ने विद्यालय में पौधरोपण करके पर्यावरण दिवस मनाया तथा पर्यावरण के बारे में जानकारी दी। छात्रों को पेड़ पौधों की रक्षा करने की शपथ दिलाई गई। विद्यालय में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

पेड़ लगाएं और करें उनसे दोस्ती
राज्य सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से संचालित शारदे बालिका छात्रावास टांकला में हरे भरे राजस्थान कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया गया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि हमें पेड़ लगाकर उनसे दोस्ती करते हुए सेवा करनी चाहिए। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी गौरीशंकर गौड़, प्राधानाचार्य नाथूराम प्रजापत, सरपंच गिरधारीराम, अभिषेक सोलंकी, रविन्द्रसिंह राठौड़, सुरेंद्र कुमार चाहर, वासुदेव चौधरी, शिवरतन भाटी, किरण कपिल, फरसा राम कस्वा, रामचंद्र सहित अन्य मौजूद रहे।