10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Rajasthan Patrika Change Maker : राजनीति पर ये क्या बोले पूर्व आईपीएस

स्वच्छ और साफ सुथरी छवि वाले लोगों से ही वर्तमान Politics अच्छी हो सकती है। पत्रिका का चेंज मेकर अभियान राजनीति में तहलका मचा देगा।

2 min read
Google source verification
Nagaur Latest political news in hindi

CM Raje in Jayal of Nagaur

नागौर. राजनीति को भ्रष्टाचार व अपराध मुक्त बनाने के लिए राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाए जा रहे अभियान चेंजमेकर के तहत शुक्रवार को परिचर्चा की गई। परिचर्चा में शामिल लोगों का कहना था कि स्वच्छ और साफ सुथरी छवि वाले लोगों से ही वर्तमान राजनीति अच्छी हो सकती है। अच्छे लोगों को आगे आना होगा। पत्रिका का चेंज मेकर अभियान राजनीति में तहलका मचा देगा।

विकास को मिलेगी गति
अच्छे लोगों के राजनीति में आने से देश व प्रदेश के विकास को गति मिलेगी। स्वच्छ छवि वाले लोग विकास व तरक्की के बारे में सोचेंगे। बिजली, पानी, स्वास्थ्य व शिक्षा जैसी आधारभूत सुविधाओं की तरफ ध्यान देंगे। पत्रिका के इस अभियान से Democracy को मजबूती मिलेगी। Rajasthan Patrika Campaign के तहत अपराध की दुनिया से दूर साफ-सुथरी छवि वाले ऊर्जावान पढे लिखे व 36 कौम की बात सुनने वाले निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले लोगों को राजनीति में आना चाहिए।
सवाई सिंह चौधरी, पूर्व आईपीएस

अभियान समय की जरुरत
राजस्थान पत्रिका के Changemaker Campaign का हिस्सा बना हूं। मैंने पत्रिका एप पर बतौर वालंटियर अपना नामांकन कर दिया है। मेरा मानना है कि साफ और स्वच्छ राजनीति ही लोकतंत्र की मूल भावना है। वास्तव में देखा जाए तो वर्तमान परिपेक्ष्य में ऐसे अभियान की जरुरत भी थी। हम जितना सकारात्मक करेंगे उसका परिणाम भी उतना ही अच्छा रहेगा।
सतीश देहरा, गायक व संगीत निर्देशक, मुम्बई

लोकतंत्र होगा समृद्ध
Rajasthan Patrika के चेंज मेकर अभियान में नए विचारों व जीवंत ऊर्जा वाले नए चेहरों को राजनीति में लाने से लोकतंत्र समृद्ध होगा। इस अभियान से सभी पार्टियों को साफ-सुथरी छवि वाले नए चेहरों की पहचान करने में मदद मिलेगी। मेरा सुझाव है कि अपने कॅरियर में उपलब्धि हासिल करने वाले ऐसे लोग जो वास्तविक जीवन में हीरो हैं, उनको राजनीति में आना चाहिए। पत्रिका के इस कार्यक्रम के माध्यम से धैर्य और अखंडता वाले लोग सार्वजनिक जीवन में शामिल होंगे।
के.राम बागडिय़ा, पूर्व डीजीपी एवं प्रदेशाध्यक्ष-प्रदेश कांग्रेस पेंशनर्स व जन सहायता प्रकोष्ठ