
बख्तासागर विद्यालय के मैदान का सीमांकन करने के बाद विद्यार्थी करने लगे तैयारी
नागौर. जिला मुख्यालय के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) बख्तासागर के खेल मैदान की चार दीवारी के लिए राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने 15 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की है।
गौरतलब है कि शहर के अदुलियों की बाड़ी स्थित बख्तासागर विद्यालय के छह बीघा खेल मैदान पर पिछले दिनों रेत भराव कर अतिक्रमण करने की शिकायत करने पर जिला प्रशासन ने मौके पर टीम भेजकर सीमांकन करवाया तथा अतिक्रमियों को पाबंद किया था। इसके बाद जमीन को सुरक्षित करने के लिए राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने जोधपुर कलक्टर को पत्र लिखकर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बख्तासागर के खेल मैदान की चार दीवार के लिए 13 लाख रुपए स्वीकृत करते हुए विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति को कार्यकारी एजेंसी बनाने के निर्देश दिए हैं। इधर, विद्यालय मैदान का सीमांकन होने के बाद विद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों को मैदान में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी करवाना शुरू कर दिया है।
विधायक ने मंत्री को लिखा पत्र
बख्तासागर विद्यालय के खेल मैदान में मिट्टी का भराव करने के लिए नागौर विधायक मोहनराम चौधरी ने राज्य के स्वायत्त शासन मंत्री शान्ति धारीवाल को पत्र लिखा है। विधायक ने पत्र में बताया कि नागौर के बख्तासागर विद्यालय के खेल मैदान की लगभग 6 बीघा जमीन है, जिस पर किसी ने अतिक्रमण करने की मंशा से मिट्टी का भराव करवाया है। इसकी सूचना मिलने पर उन्होंने जिला कलक्टर नागौर व शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई के लिए आग्रह किया, जिस पर जिला प्रशासन ने विद्यालय के खेल मैदान का नाप कर सीमांकन का कार्य करवाया है। विधायक ने बताया कि इसके विकास के लिए राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत के साथ उन्होंने भी अपने कोष से राशि स्वीकृत की है, लेकिन यह राशि विकास के लिए प्रयाप्त नहीं है। इसलिए मैदान में मिट्टी भराव व खेल मैदान को समतल करने के लिए आवश्यक फंड स्वायत शासन विभाग जिला प्रशाासन या शिक्षा आदि जारी करवाएं। इसी प्रकार विद्यालय की प्रधानाचार्य ने नगर परिषद सभापति व पूर्व मंत्री हबीबुर्रहमान को पत्र लिखकर खेल मैदान में मिट्टी का भराव करवाने का आग्रह किया है।
Published on:
09 Aug 2023 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
