5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैनिक से बने शिक्षक, अब अनाथ व जरूरतमंद बच्चों को दे रहे तालीम

आवास व खाना भी नि:शुल्क, खुद के खर्चे से बच्चों के लिए लगाए शिक्षक, सरकारी स्कूल से फ्री होने के बाद खुद भी पढ़ाते हैं रणजीतसिंह फौजी, कोरोना महामारी व हादसों में अनाथ हुए बच्चों को दिया वीर बालक का नाम, परिजनों से मिलकर रखते हैं नि:शुल्क पढ़ाने का प्रस्ताव

2 min read
Google source verification
Veer balak school

नागौर. आठ साल भारतीय सेना में सैनिक के रूप में सेवा देने के बाद शिक्षक बने रणजीतसिंह सारण पिछले दो साल से अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहे हैं। शिक्षक सारण ने कुछ वर्ष युवाओं को सेना की तैयारी करवाने के लिए शहर के जोधपुर रोड पर एकेडमी खोली, लेकिन कोरोना महामारी में जब कुछ बच्चों के अनाथ होने की जानकारी मिली तो उनको अपनी एकेडमी में रखकर नि:शुल्क शिक्षा के साथ आवास व भोजन की व्यवस्था खुद की ओर से की। 

इसके बाद जिले में जहां भी उन्हें अनाथ बच्चों की जानकारी मिलती है, वे सांत्वना देने वहां पहुंच जाते हैं और रिश्तेदारों को बच्चे को उनकी एकेडमी में भेजने का आग्रह करते हैं। अनाथ व बेसहारा बच्चों में हीन भावना उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए सारण ने उन्हें ‘वीर बालक’ की उपाधि दी है। सभी बच्चों के आगे वीर और पीछे मानव रखा गया है। बच्चे भी बड़े जोश और उत्साह से अपना नाम बताते समय अपने नाम के साथ वीर और मानव शब्द लगाते हैं। 

खुद जाते हैं सरकारी स्कूल, बच्चों के लिए रखे निजी शिक्षक

शिक्षक रणजीतसिंह खुद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरणगांव में कार्यरत हैं। स्कूल जाने के दौरान पीछे बच्चों को पढ़ाने के साथ उनका ध्यान रखने, खाना देने के लिए चार निजी शिक्षक लगा रखे हैं, जो नियमित पढ़ाई करवाते हैं और समय-समय पर भोजन व नाश्ता देते हैं। बच्चों को यहां घर जैसा माहौल मिल रहा है। वर्तमान में वीर बालक विद्यालय में 20 बच्चे पढ़ रहे हैं। 

झुग्गी झोपड़ी वालों के बच्चों को पढ़ा रहे दो घंटे

इस वर्ष शिक्षक सारण ने शहर की हनुमान बाग कॉलोनी के पास खाली जगह पर झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने वाले परिवारों के बच्चों को तालीम देने की मुहिम शुरू की है। उन्होंने बताया कि करीब 35 बच्चों को वे रोजाना शाम 4 से 6 बजे तक खुद पढ़ाते हैं। शिक्षक की इस पहल से बच्चों में भी सुधार आने लगा है। 

डेगाना में करवा रहे नि:शुल्क कोचिंग

सारण वीर बालकों (अनाथ बच्चों) काे शिक्षा देने के साथ डेगाना में युवाओं को अग्निवीर व प्री बीएसटीसी एवं प्री बीएड की निःशुल्क कोचिंग दे रहे हैं। 

सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ चला रहे अभियान

सारण समाज में शिक्षा का उजियारा फैलाने के साथ मृत्यु भोज पर लगाम लगाने के लिए गांवों में जाकर लोगों से समझाइश करते हैं। उनका कहना है कि अब तक वे 1100 परिवारों से समझाइश करके मृत्युभोज बंद करवा चुके हैं। इसके साथ जिले के सम्पूर्ण शहीद परिवारों से मिलना एवं पुण्यतिथि पर शहीद की प्रतिमा पर जाकर पुष्प अर्पित करते हैं।


बड़ी खबरें

View All

नागौर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग