
Suicide by hanging a man in Hanuman Bagh Nagaur
Suicide by hanging a man in Nagaur नागौर. शहर के हनुमान बाग कॉलोनी में मंगलवार शाम को एक विवाहित युवक ने किराए के मकान में फांसी का फंदा लगाकर जान Suicide in Nagaur दे दी। जानकारी मिलने पर कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी मीणा Mukut Bihari Meena पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। crime news पुलिस के अनुसार मृतक का बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
जानकारी के अनुसार झटेरा निवासी कुशाल सिंह पुत्र मांगूसिंह पत्नी व दो बच्चे के साथ सोमवार को हनुमान बाग कॉलोनी स्थित एक अधिवक्ता के घर में किराए रहने के लिए आया था। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि मंगलवार को दिन में दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद कुशालसिंह की पत्नी बच्चों को लेकर कहीं चली गई। उधर, पीछे किराए के मकान में अकेले कुशालसिंह ने फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। थानाधिकारी मीणा ने बताया कि युवक के आत्महत्या की सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे तथा शव को नीचे उतारकर जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
मौके से जुटाए साक्ष्य
आत्महत्या की घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने किराए के मकान से साक्ष्य जुटाए। इस दौरान थानाधिकारी मीणा ने मकान तलाशी लेकर आत्महत्या के कारण जानने का प्रयास भी किया। युवक के आत्महत्या की सूचना मिलने पर मौके पर कॉलोनी के काफी लोग एकत्र हो गए।
हलचल नहीं हुई तो हुआ शक
मकान मालिक एडवोकेट भंवरलाल गोदारा ने बताया कि मकान किराए लेने के लिए युवक की पत्नी आई थी। उन्होंने युवक को देखा भी नहीं था। मंगलवार शाम को कोर्ट से आने के बाद वे आराम कर रहे थे और उनकी पत्नी किराएदार से मिलने गई तो दरवाजे के पास कूलर लगाया हुआ था। जोर लगाकर दरवाजा खोला तो युवक अंदर फंदे से लटक रहा था। इस पर पत्नी ने उन्हें बताया तो उन्होंने हाथों-हाथ नागौर वृत्ताधिकारी सुभाषचंद्र को फोन कर सूचना दी। सूचना मिलने पर वृत्ताधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
Published on:
24 Jul 2019 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
