
Weather Report: पश्चिम राजस्थान में फिर शुरू हुई भीषण गर्मी
नागौर. नागौर में रविवार को रवि ने अपना रौद्र रूप दिखाया। रविवार सुबह से ही गर्म हवा चलने लगी, जिससे आमजन ने बाहर निकलने की बजाए घरों में ही रहना पसंद किया। रविवार को अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ने वाला है। मौसम विभाग से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि नागौर में एक मई का दिन पिछले 30-40 वर्षों में इतना गर्म नहीं रहा। भीषण गर्मी के चलते आमजन बेहाल दिखा। ऊपर से बार-बार हो रही बिजली कटौती ने भी काफी परेशान किया। मौसम विभाग ने सोमवार को जिले में धूलभरी आंधी व मेघगर्जन की संभावना जताई है।
रविवार को 2 डिग्री से अधिक बढ़ोतरी
दिन - अधिकतम - न्यूनतम
01 मई - 46 - 29.630 अप्रेल - 43.8 - 28.2
29 अप्रेल - 42.9 - 26.128 अप्रेल - 44.6 - 25.5
27 अप्रेल - 44.5 - 25.1
गर्मी में स्कूल जा रहे नन्हे-मुन्ने
प्रदेश में पिछले 15-20 दिन से गर्मी के तेज प्रकोप के बीच स्कूली बच्चों को तपती दुपहरी में स्कूल से घर जाना पड़ता है। सरकारी स्कूलों में भी पंखों व कूलर आदि की व्यवस्था नहीं होने से बच्चों को परेशानी होती है। तेज गर्मी को देखते हुए पिछले दो दिन में प्रदेश के कई जिलों में जिला कलक्टर ने स्कूलों का समय परिवर्तित करते हुए कहीं सुबह 10 बजे तक तो कहीं 11 बजे तक किया है। रविवार को अवकाश के बावजूद कोटा, बूंदी, उदयपुर, भीलवाड़ा आदि जिलों के कलक्टर ने आदेश जारी कर स्कूलों का समय कम कर दिया। हालांकि नागौर में प्रशासन ने स्कूलों का समय अभी नहीं बदला है, जिससे बच्चों को तेज गर्मी में परेशान होना पड़ेगा।
अस्पतालों में बढ़ने लगे तापघात व लू के मरीज
पिछले काफी दिन से तेज गर्मी व लू के चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। चिकित्सकों के अनुसार इन दिनों तापघात व लू के शिकार मरीज ज्यादा आ रहे हैं। मौसम विभाग के साथ चिकित्सक भी गर्मी में बाहर निकलने से बचने एवं तरल पदार्थ का सेवन अधिक करने की सलाह दे रहे हैं। इसी के चलते इन दिनों नीम्बू, नारीयल आदि फलों के भाव आसमान छू रहे हैं।
Published on:
02 May 2022 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
