30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो में दे​खिए, नागौर के शीतला माता मंदिर में रात तक लगी रही भीड़

धार्मिक उत्सव आयोजन समिति एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने संभाली मेले की व्यवस्था

less than 1 minute read
Google source verification
shitla_mata_mandir.jpg

नागौर. नागौर का सुप्रसिद्ध शीतला अष्टमी का मेला बुधवार 15 मार्च को शहर के जोधपुर-बीकानेर बायपास पर स्थित शीतला माता के मंदिर प्रांगण में आयोजित हुआ। माता के मंदिर में दर्शनों के लिए अलसुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई, जो रात तक लगी रही। श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा।

धार्मिक उत्सव आयोजन समिति एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मेले की संपूर्ण व्यवस्था संभाली। महिलाओं और पुरुषों के लिए दर्शन करने की अलग-अलग बैरिकेड लगाकर व्यवस्थित दर्शन करवाने की व्यवस्था समिति के पदाधिकारियों ने की।


इससे पूर्व रात्रि में मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन समिति की ओर से किया गया। देर रात्रि तक चले इस भक्ति संध्या कार्यक्रम में गायक राधेश्याम कंसारा ने गणपति वंदना से भक्ति संध्या कार्यक्रम का आगाज किया। उसके बाद गायक कलाकारों ने माता रानी के भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी।

ताऊसर में आयोजित हुआ डांडिया नाच
नागौर शहर के निकट ताऊसर कस्बे में आज शाम को डांडिया नाच का आयोजन हुआ, जिसमें गांव सहित आसपास के गेरियों ने बड़ा गोल घेरा बनाकर ढोल की थाप व संगीत पर नृत्य कर डांडिया खनकाए। डांडिया नाच को देखने के लिए नागौर शहर सहित आसपास के गांवों से लोग पहुंचे। इस दौरान ताऊसर में मेले सा माहौल रहा।