
नागौर. नागौर में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) खोलने की प्रक्रिया अंमिम चरण में है। जिला स्तर पर शिक्षा विभाग ने सम्पूर्ण प्रक्रिया पूरी कर ली है, अब बीकानेर मुख्यालय से स्वीकृति आना शेष है। सब कुछ ठीक रहा तो इस सत्र से नागौर जिले की डाइट में बीएसटीसी का प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा।
गौरतलब है कि फरवरी में नागौर दौरे पर आए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भाजपा के आओ गांव चलें अभियान के तहत गोगेलाव में रात्रि विश्राम किया था, इस दौरान ग्रामीणों एवं सरपंच ने गांव में डाइट खोलने की मांग की थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने मौके पर ही डाइट खोलने की घोषणा कर दी थी। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद पिछले पांच महीने से गोगेलाव में डाइट खोलने की प्रक्रिया चल रही है, जिसके तहत डाइट के लिए खुद का भवन बनने तक गोगेलाव में एक निजी भवन किराए पर लिया गया है, साथ ही पास के प्राथमिक स्कूल के दो कमरे भी डाइट के लिए काम लिए जाएंगे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सम्पूर्ण प्रक्रिया पूरी कर बीकानेर मुख्यालय भिजवा दी है, अब मुख्यालय से अनुमति आना शेष है।
गौरतलब है कि नागौर जिले की डाइट कुचामन के पास संचालित हो रही थी, लेकिन गत वर्ष नागौर से डीडवाना-कुचामन नया जिला बनाने के बाद डाइड डीडवाना में रह गई। ऐसे में नागौर जिले के लिए नई डाइट खोलने की मांग चल रही थी कि गोगेलाव में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से मांग कर दी और उन्होंने घोषणा भी कर दी थी।
शिक्षा विभाग ने मांगी 10 एकड़ जमीन
हालांकि एक बार डाइट शुरू करने के लिए गोगेलाव में किराए का भवन ले लिया है, लेकिन स्थाई तौर पर गोगेलाव में डाइट का भवन बनाने के लिए प्रारभिक शिक्षा नागौर के जिला शिक्षा अधिकारी ने 14 मार्च 2024 को ही पत्र लिखकर डाइट के लिए 10 एकड़ जमीन आवंटन कराने की मांग की थी। हालांकि अभी जमीन आवंटित नहीं की गई है।
भवन किराए पर लिया है
मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत गोगेलाव में डाइट खोलने के लिए हमारे स्तर पर लगभग सभी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई हैं। जमीन आवंटित होने व खुद का भवन बनने तक डाइट संचालन के लिए गोगेलाव में एक भवन किराए पर लिया है। साथ ही एक प्राथमिक स्कूल के कमरे भी काम में लेंगे। अब मुख्यालय से स्वीकृति आने शेष है।
- अर्जुनराम जाजड़ा, एडीईओ, माध्यमिक शिक्षा, नागौर
Published on:
04 Jul 2024 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
