
नागौर। शहर में चोरों के हौंसले बुलंद है। इसके चलते चोर कभी भी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। यहां तक कि चोरों को खाकी का भी कोई खौफ नहीं है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। शहर के किले की ढाल रोड पर। यहां पर मोबाइल के शोरूम से चोर लाखों रुपए के कीमती सामान चुराकर भागने में कामयाब हो गए।
कीमती सामानों पर रखी नजर
जानकारी के मुताबिक ढाल रोड स्थित एक मोबाइल कम्पनी के शोरूम को चोरों ने निशाना बना डाला। इस दौरान चोर लाखों रुपए का कीमती माल पार कर ले गए। दुकानदार ने बताया कि चोर छत के रास्ते से अंदर घुसे थे। इस बीच शोरूम में रखे महंगे मोबाइल चुरा ले गए। घटना का पता लगने के बाद दुकान मालिक ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची। घटनास्थल पर थानाधिकारी श्रवणदास संत ने मय जाप्ते के पहुंचकर घटना का जायजा लिया।
भारी चीजों को नहीं लगाया हाथ
चोरी की वारदात होने के बाद दुकानमालिक विमल समदडिय़ा ने पुलिस में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया गया है कि शोरूम का भवन तीन मंजिला है। जिसकी छत पर लगे दरवाजे को तोड़कर चोरों ने अंदर प्रवेश किया। इसके बाद नीचे आकर महंगे मोबाइल व नकदी चुरा ले गए। शोरूम में टीवी, एसी, कूलर जैसे कीमती सामान भी रखे थे। लेकिन, भारी सामानों को चोरों ने छुआ तक नहीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है। चोरों की धरपकड के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।
Published on:
22 Sept 2018 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
