29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निबंध व भाषण प्रतियोगिता में प्रथम रहने पर तीथेन्द्र व हेमेन्द्र को मिला एक-एक लाख का चेक

मुख्यमंत्री ने राजस्थान विजन 2030 के दस्तावेज किए जारी, जिला स्तरीय कार्यक्रम टाउन हॉल में हुआ आयोजित

2 min read
Google source verification
Tithendra got a check of one lakh for being first in essay competition

Tithendra got a check of one lakh for being first in essay competition

नागौर. मुख्यमंत्री की ओर से राजस्थान विजन-2030 के दस्तावेजों को जारी करने का राज्य स्तरीय कार्यक्रम गुरुवार को जयपुर के कॉमर्स कॉलेज के ग्राउंड में आयोजित किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विजन दस्तावेज 2030 का विमोचन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम के समांतर वीसी के माध्यम से जिला स्तरीय कार्यक्रम टाउन हॉल में जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की उपस्थिति में आयोजित हुआ, जिसमें गत दिनों कॉलेज एवं स्कूल स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम रहे बीआर मिर्धा कॉलेज के बीए तृतीय वर्ष के छात्र तीर्थेंद्र खुडख़ुडिय़ा व भाषण प्रतियोगिता में प्रथम रहे एमए पूर्वाद्र्ध के छात्र हेमेंद्र पालडिय़ा को कलक्टर यादव सहित अन्य अतिथियों ने एक-एक लाख रुपए के चेक प्रदान किए। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की छात्रा निरमा लोमरोड़ को प्रथम पुरस्कार के रूप में 15 हजार रुपए नकद व प्रमाण पत्र, उर्मिला को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 11 हजार रुपए व प्रमाण पत्र तथा तृतीय पुरस्कार अशोक को 5 हजार रुपए नकद व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के करीब 500 से अधिक हितधारकों व प्रतिभागियों ने भाग लिया।

इन्हें भी मिला पुरस्कार
कार्यक्रम के दौरान विजन 2030 के संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित निबंध प्रतियोगिताओं में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारी कर्मसोता के कक्षा 12 के छात्र कैलाश को जिले में टॉप रहने पर टेबलेट प्रदान किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लूणसरा के कक्षा 10 के छात्र कमलेश, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लूणियास की कक्षा 11 की छात्रा निशा चौधरी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चोसली की कक्षा 10 की छात्रा अंजलि को विद्यार्थी पुरस्कार के रूप में मोबाइल फोन प्रदान किया गया। इस दौरान जिले में नवनियुक्त 17 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए। साथ ही कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को स्कूल यूनिफार्म का वितरण भी किया गया।


ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में पद्मश्री हिमताराम भांभू, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार, नगर परिषद आयुक्त देवीलाल बोचल्या, आयोजना विभाग के राजेंद्र मेघवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी मुंशी खान, राज्य युवा बोर्ड के सदस्य हनुमान बांगड़ा, गांधी दर्शन समिति के सदस्य दिलफराज खान, पीसीसी सचिव आईदानराम भाटी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।