
MLA Hanuman beniwal start public meeting for Sikar Hunkar Relly
नागौर. सीकर जिला मुख्यालय पर जिला स्टेडियम में आगामी 10 जून को प्रस्तावित किसान हुंकार रैली पार्ट-4 के लिए मंच तैयार होने लग गया है। बेनीवाल समर्थक रैली में लाखों लोगों की भीड़ जुटाने के दावे कर रहे हैं, जिसको देखते हुए मंच को भी काफी ऊंचा एवं बड़ा बनाया जा रहा है, ताकि पीछे बैठने वालों लोगों को परेशानी ना हो।
रैली की तैयारी में जुटे विधायक बेनीवाल सोमवार को को झुंझुनूं जिले के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने विभिन्न गांवों में सभाओं को संबोधित कर हुंकार रैली के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राजनीतिक चेतना की बहुत जरूरत है, ताकि जहां नीति निर्धारण होता है, वहां किसानों की भूमिका स्थापित हो सके।
विधायक हनुमान बेनीवाल ने झुंझुनूं में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि किसानों की सम्पूर्ण कर्ज माफी कृषि के लिए मुफ्त बिजली, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने, शेखावाटी आंचल के किसानों के खेतों में नहरी पानी पहुंचाने की योजना बनाने, पैरा मिलिट्री में कार्यरत सैनिकों को सेना की तर्ज पर पैकेज देने सहित विभिन्न जनहित के मुद्दों को लेकर वो किसान हुंकार महारैली कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि 7 लाख लोग सीकर के जिला स्टेडियम में हुंकार भरेंगे और सरकार को झुकाएंगे।
राजनीति में जातिवाद पर बोले - मैं नहीं मुख्यमंत्री करती है ऐसी राजनीति
पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सड़क से लेकर सदन तक मैंने सभी समाजों के हितों की लड़ाई लड़ी। जनहित के मुद्दों को उठाया और किसानों के मुद्दों को उठाया और केवल विरोधी लोग ही जातिगत राजनीति करने का आरोप लगाते हैं, जबकि प्रदेश में जातिवाद का जहर खुद मुख्यमंत्री ने घोला है।
साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि वो ना भाजपा में जाएंगे और ना ही कांग्रेस में, चाहे किसी भी पद का दोनों पार्टियां ऑफर करे।
गहलोत और वसुंधरा का गठजोड़ है
विधायक ने कहा कि जब खासा कोठी होटल के बेस कीमती कालीन चोरी का आरोप मुख्यमंत्री वसुंधरा के ओएसडी पर लगे तो गहलोत ने उनकी मदद कर दी फिर उनसे हम यह अपेक्षा रखें कि वो इनसे जुड़े अन्य मामलों की जांच करवाएंगे, तो गलत है।
मंगलवार को रहेंगे इन स्थानों के दौरे पर
विधायक मंगलवार को बाबड़ी, कासरड़ा, ढाल्यावास, जाजोद, पुजारी का बास, खंडेला, बरसिंहपुरा, नीमेड़ा, श्रीमाधोपुर, गोविंदगढ़, चौमू, रिंगस, आमावास तथा दादिया रामपुरा आदि स्थानों का दौरा करेंगे।
Published on:
04 Jun 2018 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
