27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका अभियान : प्रताप सागर तालाब पर श्रमदान में जुटे शहरवासी

श्रम की बूंदों से निखरे तालाब के घाट, पत्रिका अभियान के तहत नगर परिषद करवा रही सौन्दर्यकरण।

less than 1 minute read
Google source verification
Patrika news

pratap sagar talab nagaur

नाागौर. प्रताप सागर तालाब के सौन्दर्यकरण को लेकर पत्रिका मुहिम के तहत एक बार फिर रविवार को सुबह सात बजे से दस बजे तक शहरवासी श्रमदान में जुटे। गौरतलब है कि तालाब में गंदे पानी की आवक के चलते हो रही तालाब की दुर्दशा को लेकर पत्रिका अभियान के बाद नगर परिषद ने तालाब के विकास व सौन्दर्यकरण का बीड़ा उठाया है। इसी के तहत रविवार को नगर परिषद व पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में श्रमदान किया जा रहा है।
सफाई में जुटे शहरवासी
नगर परिषद ने वर्षों से उपेक्षित प्रताप सागर तालाब के सौन्दर्यकरण का कार्य शुरू कर दिया है। श्रमदान के तहत रविवार को नगर परिषद सभापति कृपाराम सोलंकी व पार्षदों के साथ शहरवासियों, महिलाओं,बच्चों व युवाओं ने श्रमदान किया। तालाब के आसपास बची झाडिय़ां भी हटाई। श्रमदान में नगर परिषद व कृष्ण गोपाल गोशाला की टीम समेत शहर के विभिन्न संगठन भी शामिल हुए।

आप भी बनें सहभागी
श्रमदान कार्यक्रम व पत्रिका सामाजिक सरोकार से जुड़े सभी कार्यक्रमों में आप सबका स्वागत है..। व्यक्तिगत रूप से सबको सूचना या ‘निमंत्रण’ संभव नहीं है। फेसबुक पेज, पत्रिका व व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सबको सूचित करने का प्रयास करते हैं..आगामी रविवार को आप सभी पधारें, श्रम की बूंदों से शहर के ऐतिहासिक तालाब को निखारने में सहभागी बनें..।
होगा पार्क का निर्माण
गौरतलब है कि नगर परिषद सभापति कृपाराम सोलंकी ने शनिवार को तालाब के पास प्रस्तावित पार्क स्थल पर जेसीबी से झाडिय़ां कटवाकर जगह को साफ करवाया। तालाब में लगातार चल रहे पम्प सेट से करीब दस फीट गंदा पानी कम हुआ है और कुइयां व घाट साफ नजर आने लगे हैं। आगामी रविवार को श्रमदान के तहत घाटों की सफाई की जाएगी। साथ ही तालाब के आसपास बची झाडिय़ां भी हटाई जाएगी। आगामी रविवार को सुबह सात से दस बजे तक आप समय निकालकर अवश्य पधारें।