नागौर. शहर के बीकानेर रोड स्थित न्यू रीको औद्योगिक क्षेत्र में फैली गंदगी व अव्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मंगलवार को रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक जगदीश प्रसाद शर्मा अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों के साथ परिसर का निरीक्षण कर उनके साथ बैठक कर मुख्य समस्याओं पर चर्चा कर जल्द ही समाधान कराने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने 27 मई के अंक में ‘अनदेखी का शिकार रीको औद्योगिक क्षेत्र, कचरे से अटे नाले, उगीझाडिय़ां’ व 28 मई के अंक में ‘रीको के अपशिष्ट निस्तारण की नहीं व्यवस्था, यहां-वहां खुले में डाल रहे फैक्ट्रियों का कचरा’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया। लगातार समाचार प्रकाशित होने पर मंगलवार सुबह रीको के अधिकारी न्यू रीको पहुंचे तथा जल्द से जल्द सभी समस्याओं का समाधान कराने व यहां-वहां कचरा डालने वाले उद्यमियों से पहले समझाइश करने तथा समझाइश से नहीं मानने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही। इस दौरान विकास समिति के कार्यकारी अध्यक्ष हीरालाल भाटी, दाल मील एसोसिएशन के सचिव नितिन मित्तल, आशिष भूरट, धीरज सारस्वत आदि मौजूद रहे।
आरएम ने सकारात्मक आश्वासन दिए
हमारे यहां रीको में डम्पिंग यार्ड की मुख्य समस्या है, जिसको लेकर आरएम को अवगत करा दिया है। इसके साथ औद्योगिक क्षेत्र में कई रोड लाइट बंद रहती है, नाले टूटे हैं, उनमें गंदगी भरी पड़ी है, इसके लिए महीने में तीन बार सफाई की मांग आरएम से की है। क्षेत्र में बार-बार बिजली कटने से प्रोडक्शन पर बुरा असर पड़ रहा है। आदि समस्याओं का समाधान कराने के लिए कहा है, जिस पर आरएम शर्मा ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
– नितिन मित्तल, सचिव, दाल मील एसोसिएशन, नागौर
गोगेलाव रीको में डाल सकेंगे कचरा
मंगलवार को रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक सहित अन्य अधिकारियों ने औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद उद्यमियों के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की तथा उनका समाधान करवाने की बात कही है। हमने उनको बार-बार बिजली कटौती की समस्या से भी अवगत कराया है, जिसके लिए उन्होंने डिस्कॉम अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया है। जहां तक डम्पिंग यार्ड का सवाल है तो गोगेलाव रीको में दो भूखंड खाली छोड़े गए हैं, जहां जल्द ही बोर्ड लगा दिए जाएंगे, जहां उद्यमी अपना कचरा डाल सकेंगे।
– हीरालाल भाटी, कार्यकारी अध्यक्ष, न्यू रीको विकास समिति, नागौर
आरएम बोले – सुधारेंगे व्यवस्थाएं
मंगलवार को रीको विकास समिति के कार्यकारी अध्यक्ष हीरालाल भाटी सहित अन्य उद्यमियों के साथ पहले एरिया की विजिट की तथा बाद में बैठक कर औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की। चर्चा के दौरान भाटी सहित अन्य उद्यमियों ने बताया कि यहां डम्पिंग यार्ड की मुख्य समस्या है। दरअसल, न्यू रीको औद्योगिक क्षेत्र 2006 से पहले का बना हुआ है, इसलिए यहां डम्पिंग यार्ड नहीं है, इसके लिए हमने गोगेलाव रीको में कचरा डालने की व्यवस्था की है, जहां जल्द ही बोर्ड लगाकर चिह्नित कर देंगे। इसके साथ मानसून से पहले नालों की सफाई व मरम्मत भी करवा देंगे, इसका काम दो-तीन दिन में शुरू कर दिया जाएगा। सडक़ किनारे मलबा डालने वालों से पहले समझाइश होगी, फिर भी नहीं मानने वालों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई करेंगे। क्षतिग्रस्त सडक़ों की मरम्मत के लिए आचार संहिता के बाद टेंडर करेंगे। जहां-जहां स्ट्रीट लाइटें बंद है, उनका निरीक्षण करके एक-दो दिन में ठीक करवा देंगे।
– जगदीश प्रसाद शर्मा, वरिष्ठ क्षेत्रीय अधिकारी, रीको नागौर