1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो : विधायक बेनीवाल को सीकर में मिल रहा जबरदस्त समर्थन, 10 जून की रैली में टूट तक सकते हैं अब तक के रिकॉर्ड

बेनीवाल ने कहा - हमारी एकता से ही झुकेगी सरकार, मजबूती से मिलकर दिखानी होगी ताकत

2 min read
Google source verification
MLA hanuman beniwal

Tremendous support to MLA Beniwal in Sikar for hunkar relly

नागौर. खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल को सीकर में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। विधायक बेनीवाल आगामी 10 जून को सीकर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली रैली को लेकर पिछले करीब एक सप्ताह से सीकर में गांव-गांव जाकर समर्थन मांग रहे हैं। जनसम्पर्क के दौरान सीकर के लोग एक ओर जहां उन्हें घोड़ी पर बैठाकर स्वागत कर रहे हैं, वहीं जनसमर्थन भी अच्छा मिल रहा है। दो दिन पूर्व नागौर के टाउन हॉल में बेनीवाल द्वारा रखी गई बैठक में भी जिलेभर के समर्थकों ने पहुंचकर उन्हें समर्थन दिया था। लोगों के समर्थन से उत्साहित बेनीवाल रविवार को फिर सीकर पहुंचे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया। विधायक बेनीवाल रविवार को सीकर जिले के दाता रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों के दौरे पर रहे, जहां उन्होने आयोजित नुक्कड़ सभाओं में जनता को अधिक से अधिक संख्या में सीकर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली किसान हुंकार महारैली में आने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि हमें एक होकर ताकत दिखाना होगी, ताकि चुनी हुई सरकार किसानों और जवानों की मांगों पर झुक सके। विधायक बेनीवाल ने कहा कि लोकतंत्र में जो अधिकार संविधान ने दिए, आज चुनी हुई सरकार उन अधिकारों का दुरुपयोग कर रही है और सरकार अंग्रेजी हुकूमत के नक्शे कदम पर चल रही है।

व्यवस्था परिवर्तन है हमारा उद्देश्य
विधायक बेनीवाल ने कहा कि रैली से उनका कोई व्यक्तिगत स्वार्थ नहीं है वो राज्य के जवानों और किसानों को न्याय दिलवाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और जो व्यवस्था आजादी के दशकों बाद से चली आ रही है उसमें परिवर्तन करना है।

गाडिय़ों का काफिला, जगह-जगह स्वागत ्र
विधायक हनुमान बेनीवाल के जन संपर्क अभियान में रविवार को भी गाडिय़ों का काफिला साथ रहा, जहां विभिन्न स्थानों पर उनका स्वागत किया गया।

सोमवार को रहेंगे झुंझुनूं जिले के दौरे पर
खींवसर विधायक बेनीवाल सोमवार को झुंझुनूं जिले की उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे, जहां वो उदयपुरवाटी, इंद्रपुरा, धोला खेड़ी, रघुनाथपुरा, पोसाणा, गुढ़ा गौडज़ी, टिटणवाड़, बालाजी स्टेंड, सिंथल, बड़ागांव केड़, उदास आदि स्थानों के दौरे पर रहेंगे।