1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाएंगे केंद्र सरकार के चार साल’

केन्द्र सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बुद्धिजीवी सम्मेलन का आयोजन

2 min read
Google source verification
nagaur news

nagaur news

नागौर. केंद्र सरकार सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए अच्छी-अच्छी योजनाएं ला रही है। केंद्र सरकार के यह चार साल स्वर्णिम अक्षरों में लिखे जाएंगे। यह बात केंद्रीय राज्य मंत्री सीआर चौधरी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर मूण्डवा रोड स्थित एक होटल में आयोजित बुद्धिजीवी सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि भारत की जनता को पूरा विश्वास है कि मोदी जी कभी भी कोई गलत निर्णय नहीं लेते, इसलिए सभी उनके काम से खुश है। चौधरी ने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी जैसे निर्णय से सरकार हिल जाती है, फिर भी उन्होंने देश हित में यह निर्णय लिया। उन्होंने पड़ोसी देश का उदहारण देते हुए कहा कि वहां पर नोटबंदी की गई, लेकिन पांच दिनों में वापस स्थिति पहले की तरह करनी पड़ी। चौधरी ने मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कि आज उनकी वजह से जिलेभर में मीठा पानी पहुंचा और 2020 तक प्रत्येक ढ़ाणी तक पानी पहुंचा दिया जाएगा। चौधरी ने कहा कि विश्वभर में भारत की साख बढ़ी है। उन्होंने 2022 तक प्रत्येक व्यक्ति को मकान देने की बात भी कही। भाजपा जिलाध्यक्ष रामचंद्र उत्ता, पूर्व मंत्री राजेन्द्र गहलोत, लद्यु उद्योग भारती अध्यक्ष भोजराज सारस्वत, डॉ. बीएल भूतड़ा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष नटवर व्यास, एडवोकेट भंवरलाल पोटलिया ने कार्यक्रम को संबोधित किया। मंच संचालन बजरंग शर्मा व रविशंकर व्यास ने किया। इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी मौजूद रहे। भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा ने कहा कि हमारा देश कभी विश्व गुरु के रूम में देखा जाता था, लेकिन पिछली सरकारों ने भ्रष्टाचारियों को अपनी पार्टी में पनाह दी, जिसके चलते भारत में भ्रष्टाचारी शिष्टाचारी हो गए। भूतड़ा ने कहा कि एक आजादी तो 1947 में मिली थी, जनता को दूसरी आजादी हमारी सरकार ने कांग्रेस से दिलाई है। कॉलेज व्याख्याता शंकरलाल जाखड़ ने संबोधन में कॉलेज में रिक्त पड़े पदों को भरने तथा सरकारी स्कूलों का निजीकरण नहीं करने की मांग की।
हमारा विकास एक तरफ
जायल विधायक मंजू बाघमार ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक अब तक के विकास को तोला जाए तो हमारी पार्टी के चार साल खूब हुआ है। हमें गर्व है कि जनता ने हमारी पार्टी के जिले में नौ विधायकों को चुना, जो दिन-रात विकास के बारे में सोचते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी योजनाएं आम लोगों को देखते हुए बनाई जाती हैं जिससे उन्हें फायदा
मिल सके।