नागौर. नागौर में जून महीने की शुरुआत बारिश से हुई है। जिला मुख्यालय पर एक जून को तड़के चार बजे तेज हवा के साथ करीब आधे घंटे तक हुई तेज बारिश से सड़कों एवं कॉलोनियों में पानी भर गया। दिन में उमस ने थोड़ा परेशान किया, लेकिन दोपहर बाद आसमान में फिर बादल छा गए और पांच बजे वापस हवा के साथ तेज बारिश हुई। करीब आधे घंटे तक हुई बारिश ने पानी ही पानी कर दिया। शहर के शिवबाड़ी इलाके के साथ निचले क्षेत्रों में पानी भर गया, जिससे वाहन चालकों को निकलने में परेशानी हुई। बारिश के साथ तेज हवा होने से शहर में बिजली गुल हो गई।