
congress
-लाडनूं से मुकेश भाकर व होंगे कांग्रेस प्रत्याशी
नागौर. लम्बे इंतजार के बाद सीईसी ने शनिवार को उम्मीदवारों की सूची जारी कर ही दी। शनिवार को जारी सूची में कुल 32 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। इनमें डेगाना से विजयपाल मिर्धा व लाडनंू से मुकेश भाकर का नाम शामिल है। इन दो नामों के साथ कांगे्रस ने जिले की सभी सीटों से अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार दिए हैं। गौरतलब है कि डेगाना से कांग्रेस टिकट के प्रबल दावेदार रिछपाल सिंह मिर्धा ने शुक्रवार को ही नामांकन कर दिया था। साथ ही उन्होंने कांग्रेस से उनको या बेटे विजयपाल को टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय लडऩे के संकेत भी दे दिए थे। डेगाना सीट से कांगे्रस प्रत्याशी घोषित नहीं करने से लग रहा था कि कांगे्रस इस सीट से भाजपा के अजयसिंह के सामने हरेन्द्र मिर्धा पर दांव लगा सकती है लेकिन पार्टी ने उनको जिले में कहीं से भी टिकट नहीं देकर उनक साख ही दांव पर लगा दी है।
Published on:
17 Nov 2018 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
