5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टेडियम निर्माण से खिलाडियों को मिलेगी नियमित अभ्यास की सुविधा

नागौर जिले के डेह कस्बे में छोटी खाटू निवासी भामाशाह सेठ भंवरलाल कौशल्या देवी नवल के सहयोग से दो करोड़ की लागत से बनने वाले खेल स्टेडियम का बुधवार को शिलान्यास किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमार व मेड़ता विधायक लक्ष्मणराम कलरू थे। अध्यक्षता डेह सरपंच रणवीर सिंह उदावत व भाजता नेता जगवीर छाबा ने की।

less than 1 minute read
Google source verification
nagaur nagaur news

भामाशाह सेठ भंवरलाल के प्रशंषा पत्र देते हुए।

-डेह में भामाशाह नवल के सहयोग से दो करोड़ की लागत से बनेगा खेल स्टेडियम

- राज्य मंत्री बाघमार ने किया भूमिपूजन

नागौर जिले के डेह कस्बे में छोटी खाटू निवासी भामाशाह सेठ भंवरलाल कौशल्या देवी नवल के सहयोग से दो करोड़ की लागत से बनने वाले खेल स्टेडियम का बुधवार को शिलान्यास किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमार व मेड़ता विधायक लक्ष्मणराम कलरू थे। अध्यक्षता डेह सरपंच रणवीर सिंह उदावत व भाजता नेता जगवीर छाबा ने की। अतिथियों व भामाशाह ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिविधान से स्टेडियम निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। भूमि पूजन रामद्वारा के महंत आनन्दीराम आचार्य ने करवाया।

इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री बाघमार ने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आएगी। प्राथमिकता के आधार पर सभी गांवों कस्बों में विकास कार्य करवाए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र में काफी खेल प्रतिभाएं है, लेकिन उन्हें उचित मंच नहीं मिलने से प्रतिभाएं निखर नहीं पा रही है। यह स्टेडियम बनने के बाद खिलाड़ी नियमित अभ्यास कर अपने खेलों में निखार ला सकेंगे।

कार्यक्रम के दौरान प्रकाश व रामनिवास मोर्या ने बताया कि खेल स्टेडियम का नाम सेठ भंवरलाल कौशल्या देवी नवल राजकीय उ.मा.वि. खेल स्टेडियम डेह रखा जाएगा। इस नामकरण की विद्यालय की एसडीएमसी ने भी स्वीकृति प्रदान कर दी है। स्टेडियम का निर्माण कार्य सेठ भंवरलाल कौशल्या देवी नवल फाउन्डेशन, मुम्बई की ओर से कराया जाएगा।

यह होगी खेल मैदान में सुविधा

स्टेडियम में फुटबॉल, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, 400 मीटर रनिंग ट्रैक क्रिकेट पिच, ओपन जिम, बड़े हॉल चार दीवारी एवं प्रवेश द्वार आदि का निर्माण कार्य कराया जाएगा।