
इस सड़क से निकले जरा संभल कर...हर घंटे हो रहा हादसा
झारडा. झारडा कटन से इंदौर तक का टू लेन मार्ग का सीमेंट कांक्रीट निर्माण कार्य जारी है। इसके लिए ठेकेदार ने गांव में बस स्टैंड से पेट्रोल पंप एवं इंदौर चौपाटी से पेट्रोल पंप तक 2 किलोमीटर तक खुदाई कर छोड़ दिया, जो निर्माण के अभाव में 3 माह से खस्ताहाल में पड़ा है। यहां लगतार सड़क हादसे सामने आ रहे है। पत्रिका ने जब मौके पर कुछ समय रूक हालात देखें। तो कुछ ही देर में दो बाइक वालें फिसल कर गिर गए। यह मार्ग झारड को मुख्य माग से जोड़ता है और काफी व्यस्त भी रहता है।
राहगिरों का हो रही परेशान
इससे रहवासियों व राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस रोड से गर्मी में अधूरा निर्माण एवं दिनभर उड़ती धूल से ग्रामीण परेशान थे। अब बारिश शुरू होने से पूरे मार्ग पर कीचड़ फैला रहता है, इससे स्कूली बच्चे व वाहन चालक फिसलकर गिर रहे है और चोटिल हो रहे है। सबसे खास बात दोनों मार्ग ग्राम को अंचल से जोडऩे वाले प्रमुख मार्ग है, ऐसे में इस मार्ग को अधूरा छोडऩा भी समझ से परे है। वहीं इस झारडा कटन से इंदौख तक का टू लेन सीमेंट कांक्रीट निर्माण कार्य भी धीमी गति से चल रहा है । जिससे अंचल के ग्रामीणों व वाहन चालकों को असुविधा हो रही है। रूके हुए निर्माण कार्य से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने जवाबदारों से मार्ग शीघ्र दुरुस्त करने की मांग की। हालांकि समय पर काम पूरा नहीं होने के अधिकारियों के अपने तर्क है। इधर, बारिश शुरू होने से स्थिति और ज्यादा बिगडऩे के हालात बन जाएंगे।
झारडा से इंदौख टू लेन मार्ग पर बारिश से होने वाली परेशानी वाले स्थानों पर मुरम बिछाई जाएगी। वहीं बालू रेत की अनुपलब्धता से निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है। निर्माण की गति बढ़ाने के लिए प्रयासरत है।
वायएन श्रीवास्तव सहायक प्रबंधक ग्रामीण सड़क परियोजना
Updated on:
08 Jul 2018 12:19 pm
Published on:
08 Jul 2018 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allनागदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
