21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bastar News: नारायणपुर में बनेगा आधुनिक गौरव पथ, 6.98 करोड़ की परियोजना को मिली मंजूरी

Bastar News: नारायणपुर नगर के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए 6.98 करोड़ रुपए की गौरव पथ परियोजना को मंजूरी मिल गई है।

2 min read
Google source verification
नारायणपुर में बनेगा आधुनिक गौरव पथ (photo source- Patrika)

नारायणपुर में बनेगा आधुनिक गौरव पथ (photo source- Patrika)

Bastar News: नारायणपुर नगर के विकास और सौंदर्यीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए शासन ने 6 करोड़ 98 लाख रुपए की लागत से बस स्टैंड चौक से पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक आधुनिक सड़क गौरव पथ निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है। यह गौरव पथ परियोजना मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, तथा छत्तीसगढ़ शासन में कैबिनेट मंत्री एवं नारायणपुर विधायक केदार कश्यप के प्रयासों से संभव हो पाई है।

Bastar News: कैबिनेट मंत्री का बड़ा बयान

कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने कहा यह गौरव पथ नारायणपुर नगर की नई पहचान बनेगा। यह केवल सड़क नहीं, बल्कि शहर के विकास, यातायात व्यवस्था और सौंदर्यीकरण का प्रतीक होगा। हमारी सरकार की प्राथमिकता अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना है, और यह परियोजना उसी जनकल्याणकारी सोच का प्रत्यक्ष उदाहरण है। कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार का उद्देश्य है कि बस्तर अंचल के हर नगर को मूलभूत सुविधाओं से सशक्त किया जाए, ताकि स्थानीय जनता को बेहतर जीवन स्तर मिले।

गौरव पथ बनेगा शहर का आकर्षण केंद्र

नारायणपुर नगर के प्रमुख मार्ग पंकज वैरायटी चौक से लेकर एसपी कार्यालय तक बनने वाले इस गौरव पथ में आधुनिक सड़क, डिवाइडर, दोनों ओर नाले, पैदल पथवे और आधुनिक स्ट्रीट लाइटिंग सिस्टम जैसी सुविधाएँ शामिल होंगी। यह मार्ग शहर के व्यावसायिक, प्रशासनिक और आवासीय इलाकों को जोड़ते हुए मुख्य लाइफ लाइन रोड के रूप में विकसित होगा। नगर पालिका परिषद के अनुसार गौरव पथ निर्माण के बाद यातायात सुगम होगा, जल निकासी की समस्या दूर होगी और शहर का स्वरूप निखरकर उभरेगा।

नगर पालिका परिषद ने जताया आभार

Bastar News: नगर पालिका परिषद अध्यक्ष इंद्र प्रसाद बघेल, उपाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा और पार्षदगणों ने इस सौगात के लिए मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और मंत्री केदार कश्यप के प्रति आभार व्यक्त किया है।उन्होंने कहा कि यह निर्णय नारायणपुर नगर के लोगों के लिए गर्व और खुशी का विषय है।