9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Naxal Encounter: अमित शाह की चेतावनी के बाद बौखलाए नक्सली, मुठभेड़ में जवानों ने 2 को मार गिराया

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और कांकेर बॉर्डर पर अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। अब तक जवानों ने 2 आतंकी को ममार गिराया है।

2 min read
Google source verification
CG Naxal Encounter

CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर से मुठभेड़ की बड़ी खबर आ रही है। न​क्सलियों के साथ तड़के हुई फायरिंग में जवानों ने दो को मार गिराया है। वहीं सभी जवानों सुरक्षित बताए जा रहे हैं। यह मुठभेड़ नारायणपुर और कांकेर बॉर्डर पर अबुझमाड़ के इलाके में चल रही है।

सुबह 8 बजे से जारी है मुठभेड़

जानकारी के अनुसार जवानों को नारायणपुर-कांकेर बार्डर पर माड़ क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद जवानों की एक टीम सर्चिंग अभियान के लिए निकली। आज सुबह करीब 8 बजे के आसपास जवानों को देख नक्सलियों ने एक ओर से फायरिंग शुरू कर दी। जवानों (CG Naxal Encounter) ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों के खिलाफ फायरिंग की।

यह भी पढ़े: CG Naxal News: नक्सलियों का खूनी खेल! फिर एक ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, सप्ताहभर में तीसरी हत्या

CG Naxal Encounter: रुक रुक कर हो रही फायरिंग

ताबड़तोड़ फायरिंग में दो नक्सली को जवानों ने ढेर कर दिया। मुठभेड़ को लेकर अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। जंगल में अभी भी रुक रुक कर फायरिंग जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा बलों की वापसी के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

केंद्रीय गृह मंत्री ने नक्सलवाद को लेकर की थी टिप्पणी

इस साल मई के महीने में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि आज यह केवल तीन ही जिलों में सिमटकर रह गया है। छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस पार्टी का शासन था तो लड़ाई को रफ्तार पकड़ने में थोड़ा टाइम लग गया था। अब हम वहां पर (CG Naxal Encounter) पहुंच गए हैं, जहां पांच ही महीनों के अंदर 125 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। 350 ने सरेंडर कर दिया है और 250 को गिरफ्तार कर लिया गया है। शाह ने कहा था कि नक्सलवाद दो साल से ज्यादा नहीं टिकेगा।

यहां देखें इससे संबंधित खबरें

1. नक्सली खात्मे के लिए आज लिखी जाएगी स्क्रिप्ट

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नक्सलवाद पर सात पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी और आर्म्स फोर्स के अफसरों के साथ मैराथन मंथन कर ब्लूप्रिंट का खाका खीचेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर…

2. नक्सलियों ने अपने ही महिला साथी को दी मौत की सजा

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में एक बार नक्सलियों ने आतंक मचाते हुए अपनी महिला साथी की हत्या कर दी। माओवादियों ने एक दिन पहले जनअदालत लगाकर गांव वालों के सामने खड़ा किया। यहां पढ़ें पूरी खबर…