29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Naxal News: 5-5 किलो के दो IED बरामद, सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की थी नक्सलियों की साजिश

CG Naxal News: बरामद दोनों कुकर आईईडी का वजन लगभग 5-5 किलोग्राम था, जिन्हें बीडीएस टीम ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए निष्क्रिय किया।

2 min read
Google source verification
CG Naxal News: 5-5 किलो के दो IED बरामद, सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की थी नक्सलियों की साजिश

CG Naxal News: जिला रिजर्व गार्ड कोण्डागांव और जगदलपुर की संयुक्त टीम को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। ग्राम कुमुराडी की ओर गश्त-सर्चिंग से लौटते समय मकसोली गांव के पास सड़क किनारे आईईडी लगे होने की आशंका पर टीम ने तत्काल थाना धनोरा को सूचित किया। सूचना पर बीडीएस टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर चार संदिग्धों को हिरासत में लिया।

CG Naxal News: कच्ची सड़क के किनारे मिला बम

संदिग्धों से मनोवैज्ञानिक तरीके से की गई पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि कुछ दिन पूर्व नक्सली कमांडर सुखलाल, पण्डी, रामा, रैनू बली एवं अन्य 2-4 नक्सलियों ने काडेपारा क्षेत्र में बैठक कर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से दो कुकर बम, बैटरी और नक्सली पर्चे सौंपे थे। इन बमों में से एक आईईडी को ग्राम मकसोली के आगे माड़ क्षेत्र में कच्ची सड़क के किनारे लगाया गया था। आरोपियों ने बताया कि बम लगाने के बाद वे टेकरी जंगल में छिप गए थे।

यह भी पढ़ें: CG Naxal News: पुलिस को मिली सफलता! 2 इनामी महिला नक्सली सहित 6 गिरफ्तार

मामले की विस्तृत जांच जारी

CG Naxal News: गिरफ्तार आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि वे नक्सलियों के लिए मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य करते थे। वे पुलिस कैंप, सड़कों और अन्य विकास कार्यों का विरोध करते थे, रास्ते काटकर आवागमन बाधित करते थे, नक्सली बैनर लगाते थे और नक्सलियों के लिए बाजार से सामग्री व राशन पहुंचाते थे।

बरामद दोनों कुकर आईईडी का वजन लगभग 5-5 किलोग्राम था, जिन्हें बीडीएस टीम ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए निष्क्रिय किया। इस संबंध में थाना धनोरा में भारतीय दंड संहिता की धारा 61, 3(5) बीएनएस और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 4 व 5 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

पूछताछ में नक्सल आरोपियों की यह पहचान हुई उजागर

लखमा राम कोर्राम, पिता स्व. मुरा राम, उम्र 26 वर्ष, निवासी आसनार

सामलाल वड्डे, पिता आयतु राम, उम्र 20 वर्ष

लच्छू राम वड्डे, पिता स्व. चमरू राम, उम्र 30 वर्ष, निवासी कोड़पार गोमागाल

एक विधि से संघर्षरत बालक

इनके कब्जे से एक कुकर आईईडी (लगभग 5 किलोग्राम), दो डेटोनेटर, 24 बैटरी सेल, नक्सली पर्चे सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।

Story Loader