
CG News: नारायणपुर जिले में नक्सली फिर हरकत में आए। अबूझमाड़ इलाके में शीर्ष नक्सलियों के उपस्थित की सूचना पर डीआरजी, एसटीएफ की संयुक्त टीम सर्चिंग के लिए बुधवार को रवाना हुई थी। इस सर्चिंग के दौरान गुरुवार की सुबह तड़के 3 बजे नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया।
इससे विस्फोट में उड़ी धूल एवं मिट्टी के कण आंख में जाने के कारण डीएसपी सहित 2 जवान मामूली रूप से घायल हुए थे। (Naxal Encounter) इससे घायल जवानों को अबूझमाड़ से बाहर निकालने के बाद प्राथमिक उपचार किया गया है। इस प्राथमिक उपचार के बाद जवानों की हालत सामान्य बनी हुई है। इसके साथ ही सुरक्षा बलों की टीम अबूझमाड़ में सर्चिंग करने में लगी हुई है।
बीजापुर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच एंड्री के जंगलों में मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। यह घटना गंगालूर इलाके में हुई है, जिसकी पुष्टि बीजापुर एसपी ने की है।
मुठभेड़ एंड्री के जंगलों में हुई है, जो बीजापुर (Naxal Encounter) जिले के गंगालूर इलाके में स्थित है। यह इलाका नक्सल गतिविधियों के लिए जाना जाता है। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया था, जिसके दौरान यह मुठभेड़ हुई। जानकारी मिल रही है कि नक्सलियों को पुलिस फोर्स ने चारो ओर से घेर लिया है।
CG News: बताया जा रहा है कि नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। वहीं एक DRG जवान शहीद हो गया है। पुलिस फोर्स ने भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है। गंगालूर थाना क्षेत्र के जंगल में यह मुठभेड़ रुक-रुक कर चल रही है।
Updated on:
20 Mar 2025 12:27 pm
Published on:
20 Mar 2025 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allनारायणपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
