28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: मछली पकड़ने गए शिक्षक की पानी में डूबने से मौत, 2 दिन बाद मिला शव…

CG News: शिक्षक नाले में जाल बिछाने के लिए उतरा था, लेकिन बहुत देर तक बाहर नहीं आने पर शिक्षक के साथियों ने खोजबीन शुरू कर दी। दो दिन बाद शिक्षक का शव परिजनों को मिला।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: मछली पकड़ने गए शिक्षक की पानी में डूबने से मौत, 2 दिन बाद मिला शव...

CG News: नारायणपुर जिले में पदस्थ शिक्षक अपने दोस्तों के साथ ढुटाखार गांव के नदी में मछली पकड़ने के लिए गया हुआ था। जहाँ पर नदी में शिक्षक अचानक लापता हो गया था। इससे दोस्तों ने नदी के अंदर खोजबीन की थी। इसके बावजूद पता नहीं चल पाया। इस घटना के तीसरे दिन शिक्षक का शव नदी में तैरता हुआ दिखाई दिया। इससे घटना की जानकारी कुरुषनार थाने में दी गई।

जानकारी के अनुसार जिले के अबूझमाड़ पदमकोट कस्तूरमेटा प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक अनेश कुमार दोदि पिता जुगरु उम्र 40 निवासी शांति नगर अपने दोस्तों के साथ मिलकर मंगलवार की दोपहर ढूटाखार गांव के झारा नाले में मछली पकड़ने के लिए गए हुए थे। इससे शिक्षक अनेश कुमार नाले में जाल बिछाने के लिए उतरा था। वहीं शिक्षक के दोस्त भी जाल बिछाने के लिए नाले में उतरे थे।

यह भी पढ़ें: CG News: रायपुर के साइंस कॉलेज में होगा सैन्य प्रदर्शनी का आयोजन, लोगों में बना गजब का उत्साह…

जहां से शिक्षक के दोस्त नाले से बाहर निकल गए। लेकिन शिक्षक नाले से नहीं निकल पाया था। इससे शिक्षक के साथियों ने गांव पहुँचकर शिक्षक के जानकारी ली। इसमें शिक्षक गांव में नहीं पहुंचने पर उसके साथियों नाले में पहुँचकर फिर से शिक्षक की तलाश शुरू कर दी। लेकिन शिक्षक अनेश कुमार का कोई सुराग नहीं मिल पाया।

CG News: शिक्षक के परिजनों को मामले की जानकारी दी गई। इससे परिजनों ने ढुटाखार के झारा नाले पहुंचकर शिक्षक की खोजबीन शुरू कर दी। लेकिन शिक्षक का कोई सुराग नहीं मिल पाया। गुरुवार की सुबह शिक्षक अनेश कुमार का शव नाले में तैरता हुआ दिखाई दिया। मामले की जानकारी कुरुषनार थाने में दी गई। इससे पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।