17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नारायणपुर में नक्सलियों का हमला, IED ब्लास्ट की चपेट में आने से 1 जवान घायल…

IED Blast in Narayanpur: नारायणपुर जिले में नक्सलियों का आतंक दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते पिछले कुछ समय से नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
नारायणपुर में नक्सलियों का हमला, IED ब्लास्ट की चपेट में आने से 1 जवान घायल...

CG Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों का आतंक दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते पिछले कुछ समय से नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और इस कार्रवाई से नक्सली बौखलाए हुए हैं। बता दें कि जवानों की लगातार कार्रवाई से बौखलाए नक्सली जवानों को निशाना बनाने के लिए कई तरीके के मंसूबे अपना रहे हैं।

यह भी पढ़ें: CG Naxal Attack: दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर मुठभेड़ में 9 नक्सली ढेर, गृहमंत्री विजय शर्मा ने जवानों को दी बधाई…

CG Naxal Attack: जवान गंभीर रूप से घायल

नक्सली कई जगह पर मुठभेड़ तो कई जगह पर IED प्लांट कर रहे हैं और जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर नक्सली अपने मंसूबे में कामयाब हुए हैं। आपको बता दें कि, नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED के चपेट में एक जवान आ गया। इस दौरान जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। हालांकि इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

वहीँ हाल ही में दंतेवाड़ा बीजापुर सीमा पर जवानों ने बड़े नक्सल ऑपरेशन को अंजाम देते हुए पांच खूंखार नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया था। इस दौरान जवानों की टीम ने भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए थे। दरअसल, देश के गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान किया है कि, मार्च 2026 तक प्रदेश से नक्सलवाद पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा। इसके बाद से ही जवान लगातार नक्सलियों की मांद में घुसकर उन्हें मौत के घाट उतार रहे हैं।