
Road Accident: नारायणपुर जिले के गढ़बेंगाल क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। ओरछा के लिए निकली यात्री बस गढ़बेंगाल पुलिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 17 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, बस्तर ट्रेव्हल्स की यात्री बस क्रमांक (सीजी 21 एफ - 0926) जिला मुख्यालय से दोपहर 1:30 बजे ओरछा के लिए रवाना हुई थी।
बताया जा रहा है कि बस में सवारियों की अत्यधिक भीड़ और तेज रफ्तार के चलते करीब 2:30 बजे गढ़बेंगाल पुलिया के पास बस का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए संजीवनी 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी और घायलों को बस से बाहर निकाला।
सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर रेफर कर दिया गया है। अव्यवस्थाओं का खुलासा: घटना के बाद जब घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, तो वहां की लचर व्यवस्था फिर से उजागर हो गई। एक ही डॉक्टर सभी घायलों का इलाज कर रहा था, जिससे घायलों को समय पर इलाज नहीं मिला।
Road Accident: जिला अस्पताल की बदहाल व्यवस्था लंबे समय से चर्चा में है, लेकिन अब तक प्रशासन या जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इस लापरवाही के कारण अस्पताल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठते रहे हैं, परंतु सुधार के कोई संकेत नहीं दिख रहे।
Updated on:
18 Apr 2025 11:51 am
Published on:
18 Apr 2025 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allनारायणपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
