24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP Leader Son Case – एमपी में बीजेपी नेता के बेटे की मुश्किलें बढ़ीं, अब होगा गिरफ़्तार, अग्रिम जमानत याचिका निरस्त

BJP Leader Son Case मध्यप्रदेश में एक बीजेपी नेता के बेटे की मुश्किलें बढ़ गई हैं, उसपर गिरफ़्तारी की तलवार लटकी है।

2 min read
Google source verification
BJP leader's son's anticipatory bail plea dismissed in MP

BJP leader's son's anticipatory bail plea dismissed in MP

BJP Leader Son Case मध्यप्रदेश में एक बीजेपी नेता के बेटे की मुश्किलें बढ़ गई हैं, उसपर गिरफ़्तारी की तलवार लटकी है। प्रदेश के नर्मदापुरम के अमित दीवान सुसाइड केस में बीजेपी नेता प्रकाश शिवहरे के बेटे की अग्रिम जमानत याचिका हाईकोर्ट ने निरस्त कर दी है। इसके साथ ही एक अन्य फरार आरोपी नपाकर्मी को नौकरी से हटा दिया गया है। सुसाइड केस के दो आरोपियों को तो पुलिस ने पकड़ लिया है पर बीजेपी नेता के बेटे विक्की शिवहरे, आकाश समेत 6 आरोपियों तक अभी नहीं पहुंच पाई। 25 दिनों से आरोपी फरार हैं और यहां वहां भागते फिर रहे हैं लेकिन पुलिस इन इनामी आरोपियों का सुराग तक नहीं लगा पाई। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।

नर्मदापुरम के अमित दीवान सुसाइड केस में फरार चल रहे आरोपी आकाश शिवहरे की अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई। हाईकोर्ट के जस्टिस संजय द्विवेदी ने अग्रिम जमानत देने से इंकार करते हुए याचिका को निरस्त कर दिया।

इसी केस में फरार चल रहे आरोपी भईयू सराठे उर्फ आशीष सराठे को नगर पालिका ने हटा दिया है। फरार भईयू सराठे नगरपालिका नर्मदापुरम में दैनिक वेतन भोगी के रूप में पंप ऑपरेटर का काम करता था। मामला सामने आने के बाद नपा ने केस की जानकारी ली और बाद में उसे हटा दिया।

अमित दीवान आत्महत्या मामले में है फरार
नगर पालिका अधिकारियों के अनुसार फरार सूदखोर दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी को पद से हटा दिया गया है। नर्मदापुरम नगर पालिका सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने बताया कि आशीष उर्फ भईयू सराठे पर आपराधिक मामला दर्ज होने के बाद घटना की पूरी जानकारी ली गई। इसके बाद उसे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के पद से हटा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: शिवराज, सिंधिया की मंच पर कुर्सी नहीं, बीजेपी की मीटिंग में नीचे की कतार में बैठेंगे बड़े नेता

अमित दीवान आत्महत्या मामले में भाजपा नेता प्रकाश शिवहरे के दो पुत्रों सहित आठ आरोपी 2 फरवरी से फरार थे। इसमें दो गिरफ़्तार हो गए हैं। बाकी 6 अभी तक देहात पुलिस के हाथ नहीं लग सके हैं। देहात थाने में भाजपा नेता के पुत्र विकास शिवहरे, आकाश शिवहरे, विवेक ठाकुर, भईयू सराठे, ऋषि सराठे, नितिन मालवीय, सौरभ शर्मा व राकेश रघुवंशी पर मामला दर्ज है।

नगर पालिका के मुताबिक फरार आरोपी आशीष उर्फ भईयू सराठे वर्ष 2016-17 से नपा में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रूप में काम कर रहा था। उसे वार्ड 26 के नौगजा पंप हॉउस पर आपरेटिंग का काम दिया गया था। आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद उसे पद से हटा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: कौन है वह विश्वस्त शख्स जिसे साथ लेकर भोपाल आए उद्योगपति गौतम अडाणी

मामले में फरार आरोपियों की तलाश में नर्मदापुरम देहात थाने की तीन टीमें लगी हैं। जानकारी के मुताबिक दो टीमों को गुजरात और छत्तीसगढ़ भेजा गया था जो खाली हाथ वापस लौट आईं।

बता दें कि 2 फरवरी को यशराज होटल में युवक अमित दीवान का शव फांसी पर लटका मिला था। मौके पर मिले सुसाइड नोट में आत्महत्या के लिए 8 लोगों को जिम्मेदार बताया था। सुसाइड नोट में लिखा था कि सभी आरोपी ऑनलाइन क्रिकेट गेमिंग खेलने के लिए कर्ज के रूप में लिए रुपए वापस करने के बाद भी उसे प्रताड़ित कर रहे थे। उसे घर जाकर भी धमकाया। पुलिस ने फरार आरोपियों पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।