
Defense Minister Rajnath Singh- image X
Rajnath Singh- मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में बीजेपी विधायकों और सांसदों के प्रशिक्षण वर्ग का आज समापन होगा। समापन सत्र को संबोधित करने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पचमढ़ी पहुंच गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर सीएम डॉ. मोहन यादव, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और वरिष्ठ मंत्रियों ने उनका स्वागत किया। सोमवार को प्रशिक्षण वर्ग के अंतिम दिन सुबह सबसे पहले सांसदों, विधायकों ने योग, प्राणायाम किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तो अनेक कठिन योगासन किए। इधर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रशिक्षण वर्ग पर तंज कसते हुए कहा है कि बीजेपी एक्सपोज हो चुकी है।
पचमढ़ी के होटल ग्लेन व्यू में 14 जून से चल रहे प्रशिक्षण वर्ग का आज समापन हो रहा है। प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया था वहीं समापन सत्र में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शामिल हो रहे हैं।
प्रदेश के बीजेपी विधायक, सांसदोें के इस प्रशिक्षण वर्ग में अलग अलग सत्रों को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे़, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आदि ने संबोधित किया। सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी सांसद, विधायकों की क्लास ली।
इधर कांग्रेस ने बीजेपी के प्रशिक्षण वर्ग पर तंज कसा है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी एक्सपोज हो गई है… मंत्रियों विजय शाह और जगदीश देवड़ा ने जो बोला उसका डेमेज कंट्रोल कैसे करें…बीजेपी गुमराह करने का प्रशिक्षण दे रही है…।
Published on:
16 Jun 2025 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
