7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चलते-चलते दूसरे ट्रैक पर दौड़ने लगी मालगाड़ी, कई ट्रेनों को तत्काल रोका, तब बड़ा हादसा टला

रेल यातायात ठप, अमरकंटक एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को इटारसी में रोका गया।

less than 1 minute read
Google source verification
News

चलते-चलते दूसरे ट्रैक पर दौड़ने लगी मालगाड़ी, कई ट्रेनों को तत्काल रोका, तब बड़ा हादसा टला

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत आने वाले इटारसी जंक्शन के पास बुधवार शाम को एक बड़ा रेल हादसा होते होते टल गया। आपको बता दें कि, बुधवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे जबलपुर से इटारसी की ओर आ रही कोयले से भरी मालगाड़ी अपने तय ट्रेक पर चलते चलते अचानक ही गलत ट्रेक पर पहुंच गई। अचनाक हुए इस घटनाक्रम के बाद रेलवे में हड़कंप मच गया। इस छोटी सी गलती के चलते बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन रेलवे ने तत्काल ही सामने से ट्रेक पर चल रही ट्रेनों को रोककर किसी तरह इस बड़े हादसे को टाल दिया। हालांकि, इस उलटफेर में कई यात्री ट्रेनों की यातायात कुछ घंटों के लिए प्रभावित हो गई।


मालगाड़ी को गलत ट्रेक पर दौड़ते देख रेलवे में हड़कंप मच गया। आनन - फानन में रेलवे की ओर से इटारसी रेलवे स्टेशन और पिपरिया रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेनों को रोकने के आदेश जारी किये गए। शाम 6 बजे से अमरकंटक एक्सप्रेस इटारसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। जानकारी मिलते ही बागरातवा रेलवे स्टेशन पर गलत ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी को हटाने का प्रयास रेलवे अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- बिजनेसमेन ने दबा रखा था 50 करोड़ नगद, 11 करोड़ का सोना, 6 करोड़ के हीरे और जेवरात

यात्री हुए परेशान

इटारसी स्टेशन और पिपरिया स्टेशन पर यात्री ट्रेनों के घण्टों खड़े रहने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ै। इसके साथ ही इटारसी, डोलरिया, भिरंगी के साथ अन्य स्टेशनों पर भी करीब 7 यात्री ट्रेनों को खड़ा किया गया, जिससे इस रूट की यातायात पूरी तरह से घंटों के लिए प्रभावित रही।