25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिश्वतखोर ने बचने के लिए खड़ा किया बखेड़ा, ग्रामीणों ने लोकायुक्त टीम को घेरा, जानिए पूरा मामला

- सोसायटी सहायक प्रबंधक को पकड़ने पहुंची थी लोकायुक्त टीम...- रिश्वतखोर ने किसानों को भड़काया कि मूंग खरीदी नहीं होगी, केन्द्र बंद हो जाएगा

2 min read
Google source verification
narmadapuram_2.jpg

नर्मदापुरम. नर्मदापुरम जिले के माखननगर में एक रिश्वतखोर सोसायटी सहायक प्रबंधक को ट्रैप करने पहुंची लोकायुक्त की टीम को उस वक्त मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जब बड़ी संख्या में किसानों ने लोकायुक्त टीम को घेर लिया। किसी तरह लोकायुक्त भोपाल की टीम रिश्वतखोर सोसायटी सहायक प्रबंधक को पकड़कर शनिवार देर शाम को नर्मदापुरम लेकर पहुंची और वहां पर आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया।

10 हजार रुपए की रिश्वत लेते सोसायटी सहायक प्रबंधक पकड़ाया
मामला नर्मदापुरम जिले के माखनगर की गनेरा सोसायटी का है जहां पदस्थ सहायक प्रबंधक राजकुमार चौहान को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त भोपाल की टीम ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त डीएसपी योगेश खुरचानिया ने बताया कि फरियादी शिकायतकर्ता किसान शिवनारायण पाल निवासी गनेरा ने एसपी मनु व्यास लोकायुक्त भोपाल को 25 अगस्त को आवेदन देते हुए बताया था कि गनेरा सोसायटी केंद्र वेयरहाउस के सहायक संचालक-प्रबंधक राजकुमार चौहान उसकी 70 क्विंटल मूंग की तुलाई व एसएमएस मोबाइल पर भेजने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है। जिस पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त भोपाल की टीम शनिवार को गनेरा सोसायटी पहुंची थी जहां रिश्वत लेते हुए सोसायटी प्रबंधक को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें- खर्राटे लेते वक्त सांस नली में फंसा खाना, बीजेपी विधायक की बेटी की मौत

आरोपी ने भड़काया तो किसानों ने टीम को घेरा
कार्रवाई के दौरान उस वक्त बखेड़ा खड़ा हो गया जब आरोपी सहायक संचालक राजकुमार चौहान ने अपने साथियों के साथ मिलकर मौजूदा किसानों-ग्रामीणों को भड़का दिया। आरोपी ने किसानों से कहा कि इस कार्रवाई से खरीदी केंद्र बंद हो जाएगा और मूंग नहीं बिक सकेगी। जिस पर किसान भड़क गए और हंगामा करते हुए टीम को घेर लिया। काफी मशक्कत के बाद लोकायुक्त की टीम ने किसानों को समझाइश दी और किसी तरह आरोपी राजकुमार चौहान को पकड़कर अपने साथ रात साढ़े 8 बजे नर्मदापुरम सर्किट हाउस लेकर पहुंची जहां आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें- पीट-पीटकर मन नहीं भरा तो पति ने प्राइवेट पार्ट में डाल दी लकड़ी, मौत