scriptmp election 2023 projects worth rs 20 crore stuck in code of conduct will start with mp new government | आचार संहिता में अटक गए ये बड़े काम, पानी पीने के लिए भी करना होगा इंतजार | Patrika News

आचार संहिता में अटक गए ये बड़े काम, पानी पीने के लिए भी करना होगा इंतजार

locationनर्मदापुरमPublished: Oct 12, 2023 09:09:28 am

Submitted by:

Sanjana Kumar

MP Election 2023: विधानसभा चुनाव की आचार संहिता (Code of Conduct) लगने के कारण नर्मदापुरम के विकास पर ब्रेक लग गया है...

mp_vidhan_sabha_election.jpg

mp election 2023 विधानसभा चुनाव की आचार संहिता (Code of Conduct) लगने के कारण नर्मदापुरम के विकास पर ब्रेक लग गया है। घर-घर नर्मदा जल पहुंचाने के लिए 17 करोड़ की अमृत योजना शुरू ही नहीं हो सकी। इसी तरह कायाकल्प योजना के भाग दो में कुल्हामढ़ी बायपास, नारायण नगर, प्रोफेसर कॉलोनी तक लगभग तीन करोड़ से बनने वाली सड़कों के निर्माण के टेंडर तो बुला लिए गए, लेकिन नगर पालिका टेंडरों को खोल नहीं सकी। योजना के भाग एक में दो सड़कों का निर्माण करने वर्क आर्डर जारी होने के बाद भी ठेकेदार एजेंसी ने काम शुरू नहीं किया। विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) की आचार संहिता (Code of Conduct) लगने के कारण अब यह टेंडर खोले नहीं जा सकते हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.