नर्मदापुरमPublished: Oct 12, 2023 09:09:28 am
Sanjana Kumar
MP Election 2023: विधानसभा चुनाव की आचार संहिता (Code of Conduct) लगने के कारण नर्मदापुरम के विकास पर ब्रेक लग गया है...
mp election 2023 विधानसभा चुनाव की आचार संहिता (Code of Conduct) लगने के कारण नर्मदापुरम के विकास पर ब्रेक लग गया है। घर-घर नर्मदा जल पहुंचाने के लिए 17 करोड़ की अमृत योजना शुरू ही नहीं हो सकी। इसी तरह कायाकल्प योजना के भाग दो में कुल्हामढ़ी बायपास, नारायण नगर, प्रोफेसर कॉलोनी तक लगभग तीन करोड़ से बनने वाली सड़कों के निर्माण के टेंडर तो बुला लिए गए, लेकिन नगर पालिका टेंडरों को खोल नहीं सकी। योजना के भाग एक में दो सड़कों का निर्माण करने वर्क आर्डर जारी होने के बाद भी ठेकेदार एजेंसी ने काम शुरू नहीं किया। विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) की आचार संहिता (Code of Conduct) लगने के कारण अब यह टेंडर खोले नहीं जा सकते हैं।