7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कुल्हाड़ी लेकर टीकाकरण केन्द्र में घुसा युवक, सीएचओ को जान से मारने की धमकी, देखें वीडियो

mp news: कुल्हाड़ी लेकर मारने आए युवक की शिकायत सीएचओ ने डायल 100 पर की, पुलिस मौके पर भी पहुंची पर नहीं लिया हिरासत में..।

less than 1 minute read
Google source verification
narmadapuram

mp news: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम के चंदवाड़ गांव में आंगनबाड़ी केन्द्र में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक युवक कुल्हाड़ी लेकर टीकाकरण कर रहे सीएचओ और स्टाफ को मारने के लिए पहुंच गया। युवक कुल्हाड़ी से सीएचओ को मारने की धमकी देता रहा और महिला स्टाफ के साथ भी अभद्रता की। इस दौरान सीएचओ ने डायल 100 को सूचना दी तो डायल 100 मौके पर भी पहुंची लेकिन आरोपी को पकड़ कर नहीं ले गई।

देखें वीडियो-

कुल्हाड़ी लेकर टीकाकरण केन्द्र में घुसा युवक


गांव दतवासा के सीएचओ राकेश लिल्होर ने डोलरिया थाने में लिखित में शिकायत करते हुए बताया है कि वो शुक्रवार को दोपहर लगभग 12 बजे चंदवाड़ के आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकारण कर रहे थे। आशा कार्यकर्ता बबीता चौबे,सहायिका लीलावती गौर,संगीता गौर भी मौजूद थीं जो टीकाकरण कर रही थीं। इसी दौरान एक युवक जिसका नाम मुधसुदन इवने है कुल्हाड़ी लेकर केन्द्र के अंदर घुस आया और कुल्हाड़ी से मारने की धमकी देने लगा।


यह भी पढ़ें- प्रयागराज से लौटे मामा-भांजी की मोहब्बत ने कर दिया फैमिली को 'मजबूर'..


महिला स्टाफ से की अभद्रता

सीएचओ राकेश लिल्होर ने अपनी शिकायत में बताया है कि आरोपी युवक मधुसूदन इवने उन्हें कुल्हाड़ी से मारने की धमकी देर रहा था और जब आशा कार्यकर्ताओं ने उसे समझाने की कोशिश की तो वो उन्हें भी गालियां देने लगा। आरोपी कह रहा था कि उसके दो महीने के बच्चे का टीकाकरण होना है। डोलरिया थाना प्रभारी खुमान सिंह पटेल ने का कहना है कि सीएचओ ने शिकायत की है। पुलिस गांव में जाकर जांच करेगी और वीडियो भी देखेगी इसके बाद आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी।


यह भी पढ़ें- एमपी में तीसरी संतान होने पर गई सरकारी महिला टीचर की नौकरी, मचा हड़कंप