
MP Tourism: मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम ने पचमढ़ी को प्लास्टिक मुक्त (Plastic free city) बनाने की ठोस पहल की है। 30 लाख रुपयों से अमलतास होटल में आरओ-आधारित बॉटलिंग यूनिट लग रही है, जो सैलानियों को 500 मिली की कांच-बोतल में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएगी।
निगम के ईई राजीव श्रीवास्तव के अनुसार अमलतास होटल परिसर में उन्नत आरओ सिस्टम लगाया जा रहा है। पहली खेप के तौर पर 500 मिली की कांच की बोतलों में एमपीटी-ब्रांड पानी भरा जाएगा। उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए दुगुना फिल्ट्रेशन, यूवी स्टेरिलाइजेशन और ऑज़ोन ट्रीटमेंट जैसे तीन-स्तरीय संरक्षण अपनाया गया है।
पूरा प्रोजेक्ट 30 लाख रुपये का है। इसमें ऑटोमेटेड बॉटल-वॉशर, फिलर-सीलर मशीन और लेबलिंग लाइन शामिल हैं। लक्ष्य है रोज़ाना 2,000 बोतल की पैकिंग जिससे पचमढ़ी की प्लास्टिक बोतल निर्भरता में सालाना करीब 18 टन की कटौती संभव होगी।
कांच पुनर्नवीनीकरण योग्य है। पर्यावरण को प्लास्टिक कचरे से राहत मिलेगी और पर्यटक शुद्ध, स्वाद-रहित पानी पाएंगे। निगम, स्थानीय दुकानदारों को खाली बोतल लौटाने पर रिफंड स्कीम भी दे रहा है, ताकि ‘यूज़-ऐंड-रिटर्न’ संस्कृति जड़े जमाए।पहले चरण की सफलता के बाद 1 लीटर और 2 लीटर के विकल्प लाने की योजना है। निगम का इरादा पचमढ़ी मॉडल को मांडू और भीमबेटका जैसे अन्य पर्यटन केंद्रों में भी लागू करने का है, ताकि ‘ग्रीन एमपीटी’ ब्रांड राज्य-भर में पहचान बने।
Published on:
18 May 2025 07:49 am
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
