28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में CM राइज स्कूल का छज्जा गिरने से 7 छात्राएं घायल, 2 की हालत गंभीर

Accident in CM Rise School: क्लास में बैठकर पढ़ाई कर रही थीं 11वीं की छात्राएं तभी आ गिरा छज्जा, मची चीख पुकार

2 min read
Google source verification
Accident in CM Rise School

Accident in CM Rise School: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में सीएम राइज स्कूल का छज्जा गिरने की घटना सामने आई है। इस घटना में क्लास में पढ़ाई कर रहीं 7 छात्राएं घायल हुई हैं जिनमें से 2 को गंभीर चोट आई है। 11वीं क्लास की छात्राएं अपनी क्लास में बैठकर पढ़ाई कर रही थीं इसी दौरान छज्जा उनके ऊपर आ गिरा। छज्जा गिरते ही चीख पुकार मच गई और पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया। घटना का पता चलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया।

छज्जा गिरते ही मची चीख पुकार

गोटेगांव में सीएम राइज स्कूल में रोजाना की तरह सुबह 11 बजे कक्षाएं लगी हुई थीं और स्टूडेंट्स क्लासेस में बैठकर पढ़ाई कर रहे थे इसी दौरान 11वीं क्लास में छत का छज्जा गिरने से हड़कंप मच गया। छज्जा गिरने से नीचे बैठी 7 छात्राएं इसकी चपेट में आ गईं। जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। दो छात्राओं को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें जिला अस्पताल नरसिंहपुर रेफल किया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।


यह भी पढ़ें- एमपी में एसपी ऑफिस के सामने कार में मिली डिप्टी कमिश्नर की लाश

3 दिन से हो रही घटनाएं

घटना की जानकारी लगते ही गोटेगांव शिक्षा विकासखण्ड अधिकारी सिद्धांत बागड़े स्कूल पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्कूल की जर्जर स्थिति का निरीक्षण भी किया है। जिले में 3 दिनों से लगातार पानी गिर रहा है। घायल छात्राओं को तुरंत गोटेगांव समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए ले जायागया जहां से दो छात्राओं को ज्यादा चोट आने के कारण नरसिंहपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। घायलों छात्रों के नाम मुस्कान साहू, कीर्ति कनेरहा, विनीता मेहरा, प्राची नामदेव, अर्पित कहार, वैशाली यादव शामिल है। वही गंभीर रूप से घायल हुई छात्राओं का नाम मुस्कान एवं कीर्ति बताया जा रहा है।


यह भी पढ़ें- एमपी में भाजपा नेता की गंदी बात, तलाकशुदा महिला का उठाया फायदा