
नरसिंहपुर. नरसिंहपुर में एक लड़की को किडनैप कर रेप किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना गाडरवारा की है जहां दिनदहाड़े बीच सड़क से बदमाश लड़की को जबरदस्ती उठा कर ले गया और सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ रेप किया। आबरू तार-तार करने के बाद आरोपी ने लड़की को जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया। जिसके बाद पीड़िता पुलिस थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ये है पूरी घटना
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना 8 मई की है जब युवती गाडावारा शहर के बीच सड़क से गुजर रही थी, तभी अचानक गाडावारा का रहने वाला शातिर अपराधी राजेंद्र उर्फ रानी कुचबंदिया वहां से निकल रहा था और उसने युवती को अकेला देख उसे उठाया और सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। युवती जब अपराधी के चुंगल से छूटी और सामान्य स्थित में आई तो सीधे गाडरवारा थाना पहुंची और उसने शिकायत करते हुए पुलिस को पूरी हकीकत बताई।
घटना से लोगों में आक्रोश
पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने कुछ ही घंटों बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन इस घटना से स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि अपराधियों में कानून का इस कदर खौफ होना चाहिए कि वो कोई भी गलत काम करने से पहले 100 बार सोचें। लोगों ने आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा है और रेप करने वाले दरिंदे के घर पर बुलडोजर चलाने की भी मांग की है।
देखें वीडियो- एसपी ऑफिस में आरक्षक ने अधिकारी के सामने फाड़ी अपनी वर्दी
Published on:
13 May 2023 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
