
दिनदहाड़े बैंक में डकैती : ग्राहक बनकर घुसे बदमाश, कट्टे की नोक पर लूट ले गए लाखों रुपए और जेवरात
सरकार की तमाम सख्तियों और पुलिस की तमाम कार्रवाइयों के बावजूद मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। इसी कड़ी में इस बार मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से एक गोल्ड लोन बैंक में डकैती का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि, जिले के गाडरवारा थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले केप्री लोन्स गोल्ड लोन की शाखा में बुधवार की दोपहर 6 बदमाश पहले तो ग्राहक बनकर बैंक में घुसे। यहां लुटेरों ने मौका पाकर बैंक कर्मियों पर कट्टे और चाकू तान लिये। इसी बीच बैंक का गार्ड जब अंदर आया तो बदमाशों ने कट्टे की नोक पर धक्का देते हुए गार्ड को बैंक से बाहर कर दिया। इसके बाद लुटेरे बैंक से लाखों रुपए नगद के साथ साथ बैंक में रखा सोना लेकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद जहां एक तरफ बैंक कर्मचारियों में दहशत का माहौल है तो वहीं इलाके में भी हड़कंप मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि, सबसे पहले लुटेरों के एक साथी ने बैंक के लंच टाइम के दौरान अंदर प्रवेश किया और पिस्तौल अड़ाकर गार्ड को धक्का देते हुए धमकाया, तब तक उसका दूसरा साथी भी अंदर आ पहुंचा। बदमाशों ने बैंक के कर्मचारी को डराकर बैंक में रखी लगभग साढ़े चार लाख रुपए नकदी के साथ साथ सोना लूट लिया। इस दौरान बैंक के अंदर लूटपाट करते लुटेरों के अन्य साथी बाहर खड़े होकर निगरानी करते रहे।
सघन जांच में जुटी पुलिस
डकैती की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से एक सफैद रंग की आई-20 कार में सवार होकर मौके से भाग निकले। घटना के बाद बैंक कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मौका मुआयना शुरु कर दिया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लुटेरों को दबोचने के लिए अलग - अलग टीमें गठित कर दी हैं। वहीं, मामले की सघन जांच में जुट गई है। फिलहाल, पुलिस का कहना है कि, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से लुटेरों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है। थाना प्रभारी राजपाल बघेल का कहना है कि, जिले की सभी सीमाओं में नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान भी शुरु कर दिया गया है। जल्द से जल्द लुटेरों को दबोच लिया जाएगा।
Published on:
08 Feb 2023 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
