13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ा हादसा टला :रेलवे फाटक की मेन लाइन पर गन्ने से भरी ट्राली टूटी, सामने से आ रही थी ट्रेन

फाटक पर मौजूद गैटमेन ने स्टेशन मास्टर को दी, जिसके बाद आगामी दो ट्रेनों को समय रहते रोका गया। इसके बाद रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए।

2 min read
Google source verification
news

बड़ा हादसा टला :रेलवे फाटक की मेन लाइन पर गन्ने से भरी ट्राली टूटी, सामने से आ रही थी ट्रेन

नरसिंहपुर/ मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के सालीचौका नगर के मुख्य रेल फाटक क्रमांक 251 पर अचानक गन्ने से भरी डबल ट्राली वाला ट्रैक्टर जिसका नंबर MH 41 TC 0290 सुगर मिल की ओर जा रहा था। ट्रेक्टर अशोक ठेकेदार नामक व्यक्ति द्वारा चलाया जा रहा था। रेलवे फाटक से क्रास होते समय अचानक ट्रेक्टर की पीछे ट्राली का कुंदा टूट गया, जिसके कारण भरी ट्राली ट्रेन रूट पर ही फंस गई। जैसे ही ट्रेक्टर चालक ने देखा तो तुरंत ही आगे वाली ट्राली को ट्रेक से आगे बढ़ाकर ट्रेक्टर की मदद से ट्राली निकालने की जद्दोजहद में लग गया।

पढ़ें ये खास खबर- सरकारी स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी : लोक शिक्षण संचालनालय ने तुरंत स्कूल खोलने के निर्देश, जाने नियम


घटना की जानकारी तुरंत ही फाटक पर मौजूद गैटमेन ने स्टेशन मास्टर को दी। जानकारी लगते ही स्टेशन पर ही आगामी ट्रेन को रोका गया, साथ ही रेलवे के संबंधित अधिकारी-कर्मचारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए। लेकिन, ट्राली का अगला हिस्सा ज्यादा नीचे झुक जाने के कारण गन्ने से भरी ट्राली मशक्कत में जुटे लोगों से हिली भी नहीं।

पढ़ें ये खास खबर- बैंक से रुपये निकालने जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान : यहां बैंकों के आसपास सक्रीय हैं चोर


वक्त रहते रोकी गईं दो एक्सप्रेस ट्रेनें

इसी दौरान अप और डाउन ट्रेक पर 02539 यशवंतपुर लखनऊ और 03201 जनता एक्सप्रेस ट्रेन को स्टेशन मास्टर द्वारा रोका गया। सूचना मिलतेही पिपरिया आरपीएफ पुलिस भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से एक रस्सी से बांधकर ट्राली को ट्रेक से खिसकाया गया। तब जाकर करीब आधे घंटे बाद फाटक के गेट लगे और रुकी हुई दोनो ट्रेनों को रवाना होने के सिग्नल दिए गए। घटना की जानकारी गते ही स्टेशन मास्टर द्वारा दोनो एक्सप्रेस ट्रेनों को रोक दिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

पुलिसकर्मी और उसकी पत्नी की हत्या, बेरहमी से उतारा मौत के घाट, देखें Video