15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश का कहर, दो हिस्सों में बंटा स्टेट हाईवे, पुलिया धंसी..

mp news: मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश का कहर, नदी नालों क उफान पर आने से जनजीवन अस्तव्यस्त हुआ...।

2 min read
Google source verification
NARSINGHPUR

गाडरवारा-करेली के बीच धंसी पुलिया। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से अब जनजीवन अस्त व्यस्त होने लगा है। नरसिंहपुर जिले में भी लगातार चार दिनों से हो रही बारिश ने जनजीवन बेपटरी कर दिया है। शनिवार की सुबह नरसिंहपुर के गाडरवारा-करेली के बीच बारिश के कारण पुलिया धंस गई जिसके कारण स्टेट हाईवे दो हिस्सों में बंट गया। पुलिया धंसने के कारण सड़क से आवागमन बंद हो गया। बाद में प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और वैकल्पिक मार्ग के जरिए आवागमन शुरू कराया।

स्टेट हाईवे-22 पर पुलिया धंसी, दो हिस्सों में बंटी रोड


नरसिंहपुर में स्टेट हाइवे क्रमांक 22 पर गाडरवारा-करेली के बीच बंदेसुर गांव के पास शनिवार सुबह बारिश के कारण पुलिया धंस गई। पुलिया धंसन के कारण रोड दो हिस्सों में बंट गई जिससे वाहनों की आवाजाही ठप्प हो गई। सुबह करीब 7.30 बजे प्रशासन को पुलिया धंसने की सूचना मिली जिसके बाद प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और पुलिया के दोनों तरफ बैरिकेटिंग कर यातायात को डायर्वट किया। नायब तहसीलदार चंदन तिवारी ने बताया कि पुलिया धंसकने के साथ ही आसपास काफी दूर तक क्रेक आ गए हैं, दोनों तरफ तीन स्तर पर बेरिकेडिंग की गई है। वैकल्पिक मार्ग होने से वाहनों का आवागमन चल रहा है।

यह भी पढ़ें- ग्राहक बनकर किताबें खरीदने पहुंचीं एसडीएम मैडम फिर सामने आया ‘खेला’…

नदी-नाले उफान पर


नरसिंहपुर जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण जिले के अधिकतर नदी-नाले भी उफान पर आ गए हैं कई जगहों पर पुल-पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है जिसके कारण आवागमन प्रभावित हुआ है। शेढ़ नदी की बाढ़ से मुंगवानी-बरहटा के बीच बना रपटा पुल शनिवार को दूसरे दिन भी नहीं खुल सका। जिले में बीते 24 घंटे में करीब सवा दो इंच बारिश हो चुकी है। जिले में अब तक बारिश का आंकड़ा 12 इंच पार कर गया है।

यह भी पढ़ें- एमपी में भाजपा नेता ने महिला से घर में घुसकर की छेड़छाड़..