14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में भाजपा नेता ने महिला से घर में घुसकर की छेड़छाड़..

mp news: महिला के पति से भाजपा नेता की जान पहचान है जिसके कारण उसका घर पर आना जाना था, पति के घर पर न होने का फायदा उठाकर छेड़छाड़ करने का आरोप...।

2 min read
Google source verification
sheopur

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष पूरण आर्य पर छेड़छाड़ का आरोप। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश में एक भाजपा नेता पर महिला के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। पीड़ित महिला ने पति के साथ थाने पहुंचकर भाजपा नेता के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। मामला श्योपुर का है जहां रहने वाली 19 साल की पीड़िता के मुताबिक पति के घर में न होने का फायदा उठाते हुए भाजपा नेता घर में घुसा और उसके साथ छेड़छाड़ की और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। वहीं भाजपा नेता ने अपने लगे आरोपों को झूठा करार दिया है।

भाजपा नेता पर छेड़छाड़ का आरोप

श्योपुर के कोतवाली थाने में पति के साथ शिकायत दर्ज कराने पहुंची 19 साल की पीड़िता आदिवासी महिला ने बताया कि भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष पूरण आर्य का मेरे घर पर आना जाना था। करीब दो महीने पहले की बात है घर वाले किसी काम से बाहर गए थे, में घर पर अकेली थी। तभी पूरण आर्य घर के अंदर घुस आया और जबरदस्ती मेरे साथ छेड़छाड़ कर दी। जब मैंने इस बात का विरोध किया तो उसने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देगा। पीड़िता ने शाम को पति और सास के आने के बाद सारी घटना बताई। लेकिन मेरी सास ने मना कर दिया था।

यह भी पढ़ें- ग्राहक बनकर किताबें खरीदने पहुंचीं एसडीएम मैडम फिर सामने आया ‘खेला’…

गंदी नजर रखने लगा आरोपी

पीड़िता के मुताबिक सास के मना करने पर वो चुप हो गई लेकिन इससे आरोपी पूरण आर्य का हौसला बढ़ गया। उस दिन के बाद से जब भी वो घर पर आता तो उस पर गंदी नजर रखता था। उसने किसी तरह पति को पूरी बातें बताईं और समझाया जिसके बाद पति के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची। कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश राजपूत ने बताया कि महिला की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

मेरे खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज हुई-आर्य


कोतवाली थाने में छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज होने के बाद भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष पूरण आर्य ने आरोप और एफआईआर को झूठा बताते हुए पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन को आवेदन दिया है। आर्य द्वारा दिए आवेदन में बताया कि आरोप पूरी तरह झूठे और निराधार हैं। 3 जुलाई गुरुवार की घटना बताई गई है, जबकि 3 जुलाई को तो मैं कोटा डॉक्टर को दिखाने गया था, जिसके सीसीटीवी फुटेज भी हैं। आर्य ने अपने आवेदन में मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- एमपी के इन दो शहरों के बीच बनेगा नया फोरलेन रोड, जल्द होगा जमीन अधिग्रहण