script75 percent reservation in private sector jobs to youth of Haryana | Job Reservation: हरियाणा के युवाओं को निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण आज से लागू | Patrika News

Job Reservation: हरियाणा के युवाओं को निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण आज से लागू

locationनई दिल्लीPublished: Jan 15, 2022 10:58:41 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। हरियाणा सरकार ने निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण स्थानीय युवाओं को देने का फैसला किया है। हरियाणा के युवाओं को आज यानी 15 जनवरी, 2022 से 30 हजार रुपए तक की निजी नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण मिलना शुरू हो जाएगा।

job
job

हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। हरियाणा सरकार ने निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण स्थानीय युवाओं को देने का फैसला किया है। हरियाणा के युवाओं को आज यानी 15 जनवरी, 2022 से 30 हजार रुपए तक की निजी नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण मिलना शुरू हो जाएगा। निजी कंपनियों, ट्रस्ट व सोसायटी इत्यादि में प्रदेश के युवाओं को मिले रोजगार से जुड़े आंकड़े हरियाणा श्रम विभाग की वेबसाइट पर मौजूद रहेंगे। वेबसाइट पर जाकर कोई भी इन आंकड़ों को देख सकते है। लोकल रिजर्वेशन कानून को लेकर 15 सितंबर को राज्य सरकार ने आदेश जारी किया था। कोई कंपनी, फैक्टरी, संस्थान, ट्रस्ट अपने कर्मचारियों की जानकारी छुपाएगा तो जुर्माने का प्रावधान है। निजी सेक्टर में कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.