
Sanjay Singh: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने एक बार फिर केंद्र सरकार और गौतम अडाणी (Gautam Adani ) पर निशाना साधा है। आप नेता ने गौतम अडाणी को लेकर कहा कि भारत में बांग्लादेश का सबसे बड़ा घुसपैठिया कोई है तो वह अडाणी है। वह हिंदुस्तानियों की बिजली बांग्लादेशियों को बेच रहा है। बांग्लादेश से लगती हुई सीमा की सुरक्षा केंद्र सरकार के हवाले है तो कोई बांग्लादेशी दिल्ली तक कैसे आया और कोई आया भी है तो केंद्र सरकार उसे बाहर क्यों नहीं निकाल रही है।
आप नेता संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी अब भारतीय झूठा और झगड़ा पार्टी बन चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में बिगड़ी कानून व्यवस्था और अपराध के खिलाफ अरविंद केजरीवाल आवाज़ उठा रहे हैं। बीजेपी और अमित शाह अपराध रोकने की बजाए केजरीवाल को रोकने का प्रयास कर रहे है। अब भारतीय झूठा पार्टी वाले एक फर्जी ऑडियो क्लिप चला रहे हैं, इस ऑडियो क्लिप को माननीय उच्च न्यायालय ने ही चलाने से मना किया है।
संजय सिंह ने कहा कि 2023 इसी फर्जी ऑडियो क्लिप को एक न्यूज चैनल ने चलाया था। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने कहा था हम इस गैंगस्टर के बारे में नहीं जानते। उन्होंने आगे कहा कि जो गैंगस्टर अमित शाह (Amit Shah) की दिल्ली पुलिस को नहीं मिला, अब बीजेपी इस गैंगस्टर को कहां से ले आई? बीजेपी के इस फर्जी ऑडियो क्लिप से हम रुकने वाले नहीं हैं और हम दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते रहेंगे।
बीजेपी के सवाल पर आप विधायक नरेश बालियान ने भी जवाब दिया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि हाईकोर्ट ने खुद इसे गलत और ट्रैप तथा धमकी बताते हुए सभी चैनलों से इस फर्जी खबर को हटवाया था। यह कई साल पुराना मामला है। जब अरविंद केजरीवाल ने कानून व्यवस्था पर बीजेपी को घेरा तो ई साल पुराना फर्जी खबर लेकर आए हैं। माननीय कोर्ट ने न्यूज चैनलों को फटकार लगाते हुए वीडियो हटवाया था।
Published on:
30 Nov 2024 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
